आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा रिजल्ट (यूपीटीईटी रिजल्ट 2019-20) कल यानी सात फरवरी को घोषित होगा। शुक्रवार को यूपीटीईटी प्राइमरी लेवल रिजल्ट और यूपीटीईटी अपर प्राइमरी लेवल दोनों के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। करीब 15 लाख अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- UPTET2019-20 का परीक्षा परिणाम घोषित, प्राथमिक स्तर के करीब तीन लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण
अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम जानने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट http://updeled.gov.in पर यहां से सीधे क्लिक कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। गौरतलब है कि आठ जनवरी को आयोजित परीक्षा के बाद 31 जनवरी को संशोधित उत्तरमाला जारी कर दी गई थी। अब रिजल्ट की बारी है। रिजल्ट जारी होने के एक माह के अंदर अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- UPTET 2019 के अभ्यर्थियों को मिली राहत, संशोधित आंसर की जारी
बता दें कि इस बार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए करीब 16 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। टीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा में पर्यावरण के प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को खासा परेशान किया। अभ्यर्थियों का दावा है कि इस बार टीईटी में पर्यावरण के प्रश्न ज्यादातर जीव विज्ञान से पूछे गए। वहीं, अंग्रेजी तो सरल नजर आई, लेकिन गणित चार प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को खुब छकाया।
यह भी पढ़ें- 40 हजार की लालच में भानू की जगह यूपी टीईटी 2019 की परीक्षा देते पकड़ा गया 27 साल का धर्मराज
यूपीटीईटी 2019 के 64 प्रश्नों पर 1034 आपत्तियां मिली थीं। प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति करने के लिए पहली बार 500 रुपये फीस भी ली गई। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के क्रमश: 40 व 24 प्रश्नों के जवाब से अभ्यर्थी सहमत नहीं थे। सर्वाधिक पर्यावरण विज्ञान और हिन्दी भाषा के प्रश्नों पर आपत्तियां की गई हैं।
यह भी पढ़ें- अय्याशी में बाधक बनने पर होटल में गोली मारकर हुई थी रिसेप्शनिस्ट की हत्या, तौलिए से खुला राज, दो युवतियों सहित छह गिरफ्तार
प्राथमिक स्तर की टीईटी में बाल विकास के पांच, हिन्दी नौ, अंग्रेजी छह, संस्कृत दो, गणित तीन और पर्यावरण के 15 प्रश्नों पर कुल 915 आपत्तियां की गई हैं। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में बाल विकास के तीन, हिन्दी चार, अंग्रेजी दो, संस्कृत दो, विज्ञान/गणित के पांच व पर्यावरण के आठ प्रश्नों पर कुल 119 आपत्तियां की गई की गई थीं।
#UPTET2019-20: जारी होगा प्राइमरी व अपर प्राइमरी यूपीटेट का रिजल्ट, यहां क्लिक कर सीधे देख सकेंगे परिणाम https://t.co/u36ZPoLSGq via @rajdhaniupdate #UPTETResult2019 #UPTET #UPTETResult2019-20 #UPTETResult #ThursdayThoughts #ThursdayMotivation
— Rajdhani Update (@rajdhaniupdate) February 6, 2020