आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत यूपी के तमाम जिलों से गलत बिजली बिलों के मामले सामने आने के बाद गुरुवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अफसरों को ध्यान देने के लिए चेताया है। आज मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अधीन जनपदों की समीक्षा करते हुए श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि गलत बिजली बिल के मामले में सुधार करें, नहीं तो अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अधिकारियों के सामने स्पष्ट करते हुए श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकार ‘उपभोक्ता देवो भवः’ की नीति पर काम कर रही। उपभोक्ता की समस्या, सरकार की समस्या है, जबकि उपभोक्ता की संतुष्टि ही सरकार की संतुष्टि है। सभी अधिकारी व स्वयं एमडी यह सुनिश्चित करें कि उपभोक्ता सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है।
यह भी पढ़ें- बिजली विभाग के अधिकारियों से बोले ऊर्जा मंत्री, ईमानदार उपभोक्ताओं को न बनाएं बलि का बकरा, अयोध्या, मऊ, आजमगढ़-गोरखपुर समेत इन जिलों के लिए दिए खास निर्देश
गलत बिलिंग को लेकर आ रही शिकायतों पर कैबिनेट मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए यह भी कहा कि 31 जनवरी तक प्रबंध निदेशक सभी जनपदों में सुनिश्चित कर लें कि सौ फीसदी डाउनलोडेबल बिलिंग सुनिश्चित हो। उपभोक्ताओं को सही बिल मिले यह डिस्कॉम की जवाबदेही है।
एमडी करें सुनिश्चित लखनऊ सहित मध्यांचल के सभी जनपद हों ट्रिपिंग फ्री
साथ ही ऊर्जा मंत्री ने कहा कि एमडी यह सुनिश्चित करें कि लखनऊ सहित मध्यांचल के सभी जनपद ट्रिपिंग फ्री हों। उन्होंने कहा कि जहां लाइन लॉस 15 प्रतिशत से कम है वहां 24 घंटे आपूर्ति सुनिश्चित होगी। निर्बाध आपूर्ति के लिए एमडी अपने स्तर से प्रभावी निगरानी करें। यह जरूर देख लें कि पिछली गर्मियों में कहीं भी आपूर्ति से संबंधित कोई भी समस्या रही हो वहां आगामी गर्मियों में दिक्कत न हो, इसके लिए फरवरी तक सभी तैयारियां कर ली जाएं।
यह भी पढ़ें- AAP प्रवक्ता का दावा, जनता को बिल के नाम पर ठगने व अपने घोटालों पर पर्दा डालने के लिए ड्रामा कर रहा यूपी का बिजली विभाग
श्रीकांत शर्मा ने आज बैठक में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीन जनपदों लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, लखीमपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं में विद्युत आपूर्ति, गर्मियों में इन जनपदों को ट्रिपिंग फ्री बनाये जाने की तैयारियों, किसानों को समय से ट्यूबवेल कनेक्शन देने की कार्रवाई, उपभोक्ता को सही और समय पर डाउनलोडेबल बिल उपलब्ध कराने सहित उपभोक्ता सेवाओं में सुधार के बिंदुओं पर समीक्षा की।
बैठक में उपरोक्त सभी जनपदों के अधीक्षण अभियंता व जोनल मुख्य अभियंता समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।