आरयू वेब टीम। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अब पूरी तरह से कमर कस चुकी है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के 40 सांसदों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने इन सांसदों को अपने आवास सात लोक कल्याण मार्ग पर नाश्ते के लिए बुलाया। मिली जानकारी के अनुसार सांसदों को पीएम मोदी ने चुनाव से संबंधित निर्देश के साथ ही जीत का मंत्र दिया।
बैठक में भाजपा के यूपी से आने वाले लोकसभा के ज्यादातर वो सांसद थे जिनको अभी तक यूपी चुनाव में कोई जिम्मेदारी नहीं मिली है और जो दिल्ली में मौजूद हैं।
माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान सांसदों को चुनाव से जुड़े निर्देश दिये जा सकते हैं। सांसदों के साथ नाश्ते पर होने वाली इस मुलाकात में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- यूपी में सरयू प्रॉजेक्ट का उद्घाटन कर PM मोदी ने कसा अखिलेश पर तंज, उनका काम फीता काटना, हमारा परियोजना पूरा कराना
गौरतलब। है कि इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी प्रदेश के राजनीतिक माहौल को लेकर सांसदों का फीडबैक लिये जाने और चुनावी तैयारियों और मुद्दों को लेकर अहम टिप्स भी दे देने की चर्चा गरम थी। अगले वर्ष की शुरूआत में होने जा रहे विधान सभा चुनाव के मद्देनजर इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बता दें कि संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री आमतौर पर अलग-अलग समूह में भाजपा सांसदों से मुलाकात करते रहते हैं। मुलाकातों की इन्ही कड़ी के तहत प्रधानमंत्री ने बुधवार को दक्षिण भारत से आने वाले भाजपा सांसदों के साथ मुलाकात की थी। गुरुवार को उन्होने मध्य प्रदेश के भाजपा सांसदों के साथ मुलाकात की थी और आज उत्तर प्रदेश के सांसदों से मुलाकात की।