आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शनिवार भोर राजधानी लखनऊ के गुड़बा इलाके में आने वाले तेंदुआ का आतंक सोमवार को भी लखनऊवासियों पर हावी है। गुडंबा व विकासनगर इलाके में करीब दर्जनभर लोगों पर हमला कर घायल करने के बाद भी सोमवार शाम तक वन विभाग तेंदुआ को नहीं पकड़ सकी है।
वहीं इंसानी खून मुंह लगने के बाद लोग तेंदुआ के और भी खूंखार होने की बात मान रहें हैं। हालांकि कई घंटों के बीतने के बाद भी तेंदुए की लोकेशन नहीं मिलने के चलते कुर्सी रोड व गुडंबा इलाके के साथ ही राजधानी के काफी दूर तक के खासकर ग्रामीण इलाकों में लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं। दूसरी ओर वन विभाग की पांच टीमें संभावित इलाके में तेंदुए की तलाश कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- बंथरा में सड़क दुर्घटना में तेंदुआ की मौत, चार महीने से खौफ के साए में थे ग्रामीण
इन सबके बीच सोमवार को वन विभाग ने जनता के लिए चेतावनी जारी करते हुए लोगों से अकेले बाहर नहीं निकलने की अपील की है, साथ ही घरों के घरवाजे बंद रखने के अलावा अपने बच्चों व पालतू जानवरों की सुरक्षा करने के उपाए बताए हैं।
तेंदुए के आतंक को देखते हुए वन विभाग की चेतावनी के अनुसार-
– खासकर रात में घर के बाहर समूह में निकले और हाथ में डंडा, टॉर्च या मशाल लिए रहें।
– बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दें।
– घर के मेन गेट को बंद रखे।
– शाम को जरूरी नहीं हो तो घर से बाहर नहीं निकले और जंगल की ओर तो बिल्कुल भी नहीं जाए।
– मवेशी व पालतू जानवरों की सुरक्षा के लिए उन्हें खुले स्थान पर बांधने की जगह बंदकर ही रखे।
– तेंदुए के दिखने पर उसे उकसाने व नुकसान पहुंचाने की गलती नहीं करें, बल्कि वन विभाग के अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर उन्हें सूचित करें।
रातभर आतीं रहीं सूचनाएं, वन विभाग ने नहीं की पुष्टि
वहीं बीती रात तेंदुए के मिलने की सूचना गुडंबा क्षेत्र स्थित कुर्सी रोड के इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल, जानकीपुरम, आधार खेड़ा, चिनहट के छोटा भरवारा व विकास नगर के सेक्टर चार में तेंदुए को देखे जाने व लोगों के चीखने-चिल्लाने की सूचनाएं आती रहीं। हालांकि इस बारे में डीएफओ अवध का कहना है कि सूचना मिलने पर इन सभी जगाहों पर वन विभाग की टीम भेजी गयी थी, लेकिन बातचीत में इन इलाकों में तेंदुए के मिलने की पुष्टि नहीं हो सकी। इन क्षेत्रों में न ही तेंदुए के पैर के निशान मिले और न उस उसके किसी पर हमला करने की बात सामने आयी है। एहतियात के तौर पर पांच टीमें तेंदुए की तलाश में लगी है।
पुरानी फोटो व वीडियो व झूठी सूचनाओं से भी फैलाई जा रही दहशत
लखनऊ के खासकर गुडंबा, विकासनगर व चिनहट इलाके में तेंदुआ की दहशत को कुछ शरारती तत्व भी हवा दे रहें हैं। बड़ी संख्या में हिंसक तेंदुआ की पुरानी फोटो व वीडियो चलाकर उसे वर्तमान की बताते हुए डर फैलाया जा रहा है। इसके अलावा कुत्ते व अन्य जानवारों के भी रात के अंधेरे में दिखने पर लोग तेंदुआ का शोर मचाकर आम लोगों में डर का माहौल बना रहे हैं, ऐसे में जरूरी है कि तेंदुआ से डरने की बजाए सावधानी बरती जाए।
यह भी पढ़ें- गुडंबा की गलियों में टहल रहा तेंदुआ CCTV फुटेज में हुआ कैद, Video देख सहमे लोग, महिला पर हमले की बात भी आई सामने
बताते चलें कि शनिवार भोर में गुडंबा इलाके में सबसे पहले तेंदुआ देखा गया था। जिसके बाद वह गुडंबा इलाके में पुलिस व प्रेस फोटोग्राफर समेत बारी-बारी करीब दर्जन भर लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है। शनिवार रात गुडंबा के एक खाली प्लॉट में तेंदुआ के घुसने पर वन विभाग व पुलिस की टीम ने जाल लगाकर उसे पकड़ भी लिया था, लेकिन जाल में पुरी तरह फंसने से पहले ही तेंदुआ एक प्रेस फोटोग्राफर व दो पुलिस कर्मियों पर हमला कर भाग निकला था।
तेंदुआ व अन्य हिंसक जानवर दिखे तो वन विभाग की ओर से आज जारी इन नंबरों पर दें सूचना-
क्षेत्रीय वन अधिकारी कुकरैल- 7839434285
क्षेत्रीय वन अधिकारी शहरी- 7839434282
उप प्रभागीय वन अधिकारी, लखनऊ- 7839434892
उप प्रभागीय वन अधिकारी, मोहनलालगंज- 7839434891
प्रभागीय वन अधिकारी, अवध- 7839435107
———————————
कल्याणपुर के खाली प्लॉट के बाद करीब दो दिनों से तेंदुआ की कल्याणपुर व आदिलनगर के अलावा अन्य जगाहों पर भी लोकेशन नहीं मिल सकी है। ज्यादा उम्मीद है कि तेंदुआ कुकरैल के जंगल या फिर उससे भी आगे निकल गया होगा। हालांकि एहतियात के तौर पर पांच टीमें सर्च ऑपरेशन में लगाईं गयीं है। तेंदुआ अगर कहीं बैठा भी होगा तो खाने व पानी की तलाश में वह बाहर जरूर निकलेगा। ऐसे में लोगों से भी अपील है कि वह सावधानी बरतें और तेंदुआ के दिखने पर वन विभाग के जारी नंबर पर सूचना दें। इसके साथ ही अफवाह फैलाने व पुराने वीडियो व फोटो के जरिए लोगों को डराने का भी काम बिल्कुल न करें। एक से दो दिन में स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी।
डॉ. रवि कुमार सिंह, डीएफओ अवध