आरयू ब्यूरो, लखनऊ/आगरा। ताजनगरी आगरा को एक और वंदेभारत सुपरफास्ट का तोहफा मिला। आगरा कैंट स्टेशन से वाराणसी तक वंदेभारत ट्रेन का शुभारंभ सोमवार को 16 सितंबर को गया। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह रेल राज्य मंत्री रवनीश सिंह बिट्टू ने हरी झंडी दिखाकर किया। ताजनगरी से इलाहाबाद हाई कोर्ट और वाराणसी जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। महज सात घंटे में ये आगरा से वाराणसी की यात्रा को पूरा करेगी।
यह भी पढ़ें- भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा बोले PM मोदी, भाजपा को बड़ी पार्टी बनाने में मध्य प्रदेश का बड़ा योगदान
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों को यह ट्रेन आगरा से सुबह छह बजे पकड़नी होगी। दोपहर एक बजे तक वह वाराणसी पहुंच जाएंगे। वाराणसी से यह ट्रेन दोपहर तीन बजकर 20 मिनट से चलकर रात दस बजकर 20 मिनट पर आगरा पहुंच जाएगी।
पिछली दिवाली पर होनी थीं शुरूआत
आगरा रेल मंडल को मिलने वाली यह चौथी वंदे भारत है। ताजनगरी आगरा को धर्मनगरी वारणसी से जोड़ने के लिए रेलवे बोर्ड ने सालभर पहले आगरा-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने की घोषणा की थी। यूं तो इस ट्रेन को पिछली दिवाली पर चलाया जाना था, लेकिन लेटलतीफी के कारण इसका संचालन अब शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप
आठ कोच वाली ट्रेन का तीन स्टेशनों पर होग ठहराव
ट्रेन संचालन के लिए तीन सितंबर को जारी नोटिफिकेशन में आठ कोच वाली इस ट्रेन के बारे में जानकारी दी गई थी। इसका शुभारंभ हो गया है। रेलवे ने इसके नियमित संचालन का टाइम टेबल जारी कर दिया है, हालांकि इससे पहले जारी नोटिफिकेशन में यह किन स्टेशनों पर रुकेगी, इसका जानकारी दे दी गई थी। इस ट्रेन का ठहराव टूंडला, कानपुर और प्रयागराज स्टेशनों पर होगा। इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी।