आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पीलीभीत सांसद और भारतीय जनता पार्टी के नेता वरुण गांधी ने डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरती हुई कीमत को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) से इसे बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने का अनुरोध किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रुपया सिर्फ मुद्रा नहीं, राष्ट्र का आत्मसम्मान है!
वरुण गांधी ने गुरुवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम ट्वीट एक फोटो साझा करते हुए कहा कि लगातार गिर रहे रुपए के मूल्य से प्रभावित है हर भारतीय का जीवन और क्षीण है हमारा आत्मविश्वास। सरहद पर राष्ट्र की रक्षा करने वाले सैनिकों की तरह आरबीआई को रसातल में जाते रुपए को बचाने के लिए हर संभव कदम उठाने होंगे। रुपया सिर्फ मुद्रा नहीं, राष्ट्र का आत्मसम्मान है! हमारी पहचान है!
यह भी पढ़ें- भारतीय रुपये में बड़ी गिरावट, डॉलर के मुकाबले 78.59 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिरा
इससे पहले वरुण गांधी ने बेरोजगारी से जुड़ी हुए एक खबर की तस्वीर ट्वीट करते हुए सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि आंकड़ें जो डराते हैं। देश में बेरोजगारी दर – 7.80 प्रतिशत, हरियाणा – 30.6 प्रतिशत, राजस्थान – 29.8 प्रतिशत, असम – 17.2 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर – 17.2 प्रतिशत, बिहार – 14 प्रतिशत… 1.3 करोड़ लोगों की नौकरियां गई। करोड़ों खेतिहर मजदूरों और श्रमिकों के पास कोई रोजगार नहीं। क्या इन आंकड़ों के साथ हम देश के विकास की गाथा लिखेंगे ?
बता दें कि वरुण गांधी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं और बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर अपनी सरकार को निशाना बनाने से भी नहीं चूकते हैं।
लगातार गिर रहे रुपए के मूल्य से प्रभावित है हर भारतीय का जीवन और क्षीण है हमारा आत्मविश्वास।
सरहद पर राष्ट्र की रक्षा करने वाले सैनिकों की तरह RBI को रसातल में जाते रुपए को बचाने के लिए हर संभव कदम उठाने होंगे।
रुपया सिर्फ मुद्रा नहीं, राष्ट्र का आत्मसम्मान है!
हमारी पहचान है! pic.twitter.com/USbJxltUx7
— Varun Gandhi (@varungandhi80) July 14, 2022