आरयू ब्यूरो, लखनऊ। साल 2005 में हुए बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में आज सीबीआइ की कोर्ट ने माफिया व पूर्व सांसद अतीक अहमद पर आरोप तय कर दिए हैं। दिए। गुजरात की सबारमती जेल से लखनऊ की सीबीआइ कोर्ट में पेशी के बाद अतीक अहमद ने मीडिया से संक्षिप्त बात करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बहादुर, इमानदार व मेहनती बताया है।
अतीक की पत्नी द्वारा तमाम आरोप लगाए जाने के बाद आज पुलिस वैन में बैठे अतीक से मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा तो वह सीएम योगी का गुणगान करने पर चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया है। लोग इसलिए भी इस पर आश्चर्य कर रहें हैं क्योंकि योगी सरकार के निर्देश पर अतीक के सम्राज्य को न सिर्फ यूपी में तहस-नहस किया गया, बल्कि बीजेपी सरकार में अब तक लखनऊ-प्रयागराज समेत यूपी के अन्य शहरों में उसकी हजार करोड़ की संपत्ति भी कुर्क की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें- बाहुबली अतीक का नया ठिकाना साबरमती सेंट्रल जेल, कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी से पहुंचा गुजरात
अतीक अहमद को गुरुवार को सीबीआइ की एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतीक अहमद हाथ हिलाते हुए और हंसते हुए पुलिस वैन से नीचे उतरा। उसने अपने समर्थकों का अभिवादन किया। मीडिया से बातचीत में अतीक ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी बहुत बहादुर और ईमानदार मुख्यमंत्री हैं। बहुत मेहनत कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बोले अतीक, मीडिया ने बनाया माफिया, अखिलेश के लिए नहीं लड़ेगे चुनाव
मिली जानकारी के अनुसार साल 2005 में प्रयागराज में हुए बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपित अतीक अहमद पर हत्या और आपराधिक साजिश की धाराओं में आज कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं। अब तीन नवंबर को अतीक की फिर से कोर्ट में पेशी होगी। संभव है कि उस दिन उसे इस मामले में सजा भी सुनाई जाए।