हथकंडे अपनाकर मुद्दाविहीन विपक्ष कर रहा देश को कमजोर: स्‍वतंत्र देव

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कांग्रेस समेत विपक्ष को निशाना बनाते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को उनपर हमला बोला है। प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा है कि कांग्रेस का काम केवल और केवल झूठ बोलना है, जबकि मुद्दाविहीन विपक्ष हथकंडों को अपनाकर देश को कमजोर कर रहा है।

स्‍वतंत्र देव सिंह कानपुर देहात के कंचैसी में अकबरपुर के सांसद देवेंद्र सिंह भोले के पिता की स्मृति में आयोजित विचार गोष्ठी को आज संबोधित कर रहे थे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज क्षेत्रीय दल परिवारवाद में डूबे हैं, भ्रष्टाचार की संस्कृति के पोषक इन क्षेत्रीय दलों में भ्रष्टाचार तेजी से पनप रहा। ऐसे में देश व प्रदेश की जरूरत मोदी व योगी ही हैं।

यह भी पढ़ें- कार्यकर्ताओं से बोले स्‍वतंत्र देव, अभेद्य रणनीति के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उतरेगी भाजपा

स्वतंत्र देव ने आगे कहा कि आज अमेरिका की धरती पर भी जय श्रीराम व भारत मां की जय का नारा लग रहा। ये देश की बढ़ती ताकत और विश्‍व पटल पर भारतीय संस्कृति का जयघोष है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश सामरिक तथा आर्थिक रूप से शक्ति सम्पन्न राष्ट्र बन रहा है। पूरे विश्‍व में भारत का मान बढा है।

साथ ही कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास के संकल्प पर ही काम करती हुई किसानों की आय दोगुनी करने का काम कर रही, लेकिन यह कुछ देश विरोधी ताकतों व विपक्षियों को रास नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार व योगी सरकार जाति, क्षेत्र, भाषा, धर्म के बिना भेदभाव के जन-जन को आत्मनिर्भर बनाने तथा मूलभूत सुविधाओं को गांव, गरीब, किसान की पहुंच तक पहुंचाने का काम कर रही।

यह भी पढ़ें- स्‍वतंत्र देव का अखिलेश पर पटलवार, जिनकी सरकार में यूपी की अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर पर हुई बदनामी आज चमकते प्रदेश पर उठा रहें सवाल