यूपी में चार वरिष्‍ठ IPS अफसरों का तबादला

आइपीएस अफसर

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के बीच उत्तर प्रदेश में चार आइपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। यूपी में जिन चार आइपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है, उनमें 1989 बैच के पीबी रामा शास्त्री का नाम भी शामिल है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद से पीबी रामाशास्त्री प्रतीक्षारत चल रहे थे, लेकिन मंगलवार को सामने आई आइपीएस अधिकारियों के तबादला सूची में उनको बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

सीनियर आइपीएस पीबी रामाशास्त्री को पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन और सुधार सेवाएं के पद पर नियुक्ति मिली है। इसके साथ ही 1990 बैच के आइपीएस एस एन साबत को पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं से हटाकर उन्हें पुलिस महानिदेशक सीबीसीआइडी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा 1992 बैच के आइपीएस आनंद स्वरूप जोकि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे हैं और मौजूदा समय में प्रतीक्षारत चल रहे थे उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ से अटैच कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- UP में 15 वरिष्‍ठ IAS अफसरों को तबादला, बलकार सिंह को आवास आयुक्त तो राजशेखर को MD पेयजल मिशन की जिम्‍मेदारी

साथ ही 1996 बैच के आइपीएस डॉ. एन रविन्दर को अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक केजीएसओ यूपी के पद पर नियुक्त किया गया है। डॉ. एन रविन्दर को मौजूदा समय में अपर पुलिस महानिदेशक यूपी एवं पुलिस महानिदेशक केजीएसओ का अतिरिक्त प्रभार मिला था।

यह भी पढ़ें- पुलिस विभाग में दस PPS अफसरों का तबादला