यूपी के पहले चरण के मतदान के दौरान हुआ हंगामा, कहीं वोटर लिस्ट से नाम गायब तो कहीं EVM खराब

यूपी में वोटिंग
पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे मतदाता।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव का आगाज आज हो चुका है। पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर आज मतदाताओं ने अपने मतों का उपयोग किया। आज सुबह से अधिकतर मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं। कई जगह तो यह लाइन 500 मीटर तक भी देखी गई। इसी बीच कई जगहों से मतदान के बहिष्कार व हंगामें व कहीं ईवीएम खराब होने की सूचना मिली। यही नहीं समाजवादी पार्टी समेत अन्‍य विपक्षी राजनीतिक दलों ने लगातार ट्वीट कर तमाम पोलिंग बूथों पर आ रही समस्याओं की शिकायत की।

अलीगढ़ की इगलास विधानसभा क्षेत्र के कजरौठ गांव में स्थित पोलिंग बूथ पर विशेष समुदाय के लोगों ने वोटर लिस्ट से ज्यादातर लोगों का नाम गायब होने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कजरौठ गांव में करीब 700 से ज्यादा वोट है, लेकिन चार सौ से ज्यादा वोट वोटर लिस्ट से गायब हैं। करीब 200 वोट ही पड़े हैं। ज्यादातर लोग वोट नहीं डाल सके हैं। इसे लेकर लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई है।

यह भी पढ़ें- UPElection: PM मोदी-सीएम योगी, राहुल-प्रियंका व मायावती ने जनता से की वोट करने की अपील

साथ ही अलीगढ़ की इगलास विधानसभा के एक बूथ में ईवीएम मशीन में मॉक पाल के ट्रायल वोट डिलीट नहीं होने पर जमकर हंगामा हुआ। मतदान करीब दो घंटे रुका रहा। इसे लेकर ग्रामीणों ने नारेबाजी की और हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में 115 मतदाता हैं। सुबह ट्रायल वोटिंग में 20 वोट डलवा तो दिए गए, लेकिन डिलीट नहीं किए गए। एसडीएम केबी सिंह मौके पर पहुंचे किसी तरह उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। इसके अलावा अलीगढ़ की अतरौली विधासभा के बूथ नंबर 125 की वोटिंग मशीन खराब हो गई है।

मथुरा में नोकझोंक

मथुरा की मांट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी संजय लाठर और पुलिस प्रशासन के बीच नोकझोंक हो गई। पुलिस अफसरों ने किसी तरह मामला शांत कराया। दरअसल, एक बूथ के पास सपा कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए पुलिस ने लाठियां पटकी थीं। इसी का सपाइयों ने विरोध किया था। सपा प्रत्याशी संजय लाठर और पुलिस प्रशासन के बीच नोकझोंक और कहासुनी हो गई।

यह भी पढ़ें- निर्वाचन आयोग का दावा, पारदर्शिता के साथ होगा यूपी में मतदान, पहले चरण के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी