आरयू वेब टीम। अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर दुनियाभर में लोगों की नाराजगी झेल रहे व्हाट्सएप ने अपने नए बिजनेस फीचर को फिलहाल के लिए टाल दिया है। फेसबुक के स्वामित्व वाली मेसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने अपना प्राइवेसी अपडेट प्लान तीन माह के लिए स्थगित कर दिया है। व्हाट्सएप का कहना है कि इससे यूजर्स को पॉलिसी के बारे में जानने और उसकी समीक्षा करने के लिए ज्यादा वक्त मिलेगा।
व्हाट्सएप ने बताया है कि उसने लोगों के बीच फैली गलत जानकारी से बढ़ती चिंताओं के कारण प्राइवेसी अपडेट को टालने का फैसला लिया। आम लोगों के मतलब की बात करें तो प्राइवेसी पॉलिसी को न अपनाने पर अब आठ फरवरी को आपका व्हाट्सएप खाता बंद नहीं होगा। कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि आठ फरवरी को किसी का भी अकाउंट सस्पेंड या डिलीट नहीं होगा। साथ ही ये भी कहा कि हम फिलहाल इसे लागू करने की तारीख को आगे बढ़ा रहे हैं। इसके साथ ही हम व्हाट्सएप की प्राइवेसी और सुरक्षा आदि को लेकर फैली गलत जानकारी को लोगों के सामने स्पष्ट करने के लिए काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- WhatsApp जासूसी को प्रियंका ने बताया बड़ा स्कैंडल, कहा राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ेगा गंभीर प्रभाव
प्राइवेसी से जुड़ा नोटिफिकेशन आने के बाद से फजीहत झेल रहा व्हाट्सएप अखबारों और सोशल मीडिया आदि के जरिए पहले ही सफाई दे चुका है। व्हाट्सएप ने नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर कहा है कि इससे दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ होने वाली निजी चैटिंग प्रभावित नहीं होगी। व्हाट्सएप ने कहा था कि नई पॉलिसी सिर्फ बिजनेस अकाउंट के लिए है। व्हाट्सएप ने ट्वीट करते हुए कहा है कि यूजर्स के चैट पहले की तरह एंड.टू.एंड एंक्रिप्शन के साथ पूरी तरह से सुरक्षित हैं।