आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पंडित दीनदयाल ने समाजवाद एवं पूंजीवाद की विचारधारा के समय भारतीय जीवन दर्शन के लिए एकात्म मानववाद का विचार प्रस्तुत किया था। ये बातें सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 51वीं पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें याद करते हुए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कही।
दीनदयाल वाटिका स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि देने के साथ ही राज्यपाल लोगों को संबोधित करते हुए बोले ‘कार्यकर्ता के रूप में मुंबई में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के विचार सुनने का अवसर उन्हें प्राप्त हुआ था, पंडित जी का दर्शन आज भी उन्हें प्रेरणा देता है। वो सच्चे कर्मयोगी थे जो लगातार काम करते हुये दूसरों को प्रेरणा देते थे।
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा लोगों तक पहुंचाएगी अपनी बात व दीनदयाल के विचार
राज्यपाल ने आगे कहा कि पंडित दीनदयाल ने प्रदूषित भारतीय राजनीति में परिवर्तन लाने का कार्य किया, उनके विचार अमर हैं। वो स्वस्थ लोकतंत्र के लिये मतदान को आवश्यक मानते थे। उनका आग्रह होता था कि सभी मतदाता अपना पंजीकरण कराये।
मतदाता सूची में दर्ज करायें नाम
इस दौरान राज्यपाल ने आह्वान करते हुये कहा कि निकट भविष्य में देश में लोकसभा का चुनाव होना है, इसलिये जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे अपना नाम दर्ज करायें तथा अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ एवं शुचितापूर्ण राजनीति पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
…राजभवन में करेंगे सम्मानित
इस दौरान राज्यपाल ने ये भी कहा कि वो लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले लोकसभा क्षेत्र एवं विधानसभा क्षेत्र सहित सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले वार्ड एवं बूथ से जुड़े विजयी प्रत्याशी, रिटर्निंग आफिसर तथा अन्य लोगों को राजभवन में सम्मानित करेंगे। चयन का आधार मतदान प्रतिशत होगा। इस अवसर पर भाजपा के लखनऊ अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।