आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने येागी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि यूपी में सिलसिलेवार हो रही हत्याएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आगरा जनपद में हुए तिहरे हत्याकांड, नाबालिग से बलात्कार और पुलिस हिरासत में हुई हत्या से पूरा प्रदेश दहल उठा है
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज अपने एक बयान में कहा है कि योगी राज में कानून का राज यूपी से पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है, सच तो यह है कि योगी राज के राम राज्य में अपराधी बेखौफ हैं और जनता दहशत के साए में जीने को मजबूर है।
यह भी पढ़ें- प्रियंका का योगी सरकार से सवाल, हर साल कारोड़ों खर्च कर होता है इन्वेस्टर्स समिट, कितने युवाओं को मिला रोजगार
हमला जारी रखते हुए लल्लू ने कहा किा बच्चियों के साथ आये दिन बलात्कार व गैंगरेप और हत्या हो रही है, जबकि यूपी के मुखिया टीम-11 द्वारा एकत्र फर्जी और झूठे तथ्यों को जनता के सामने रख गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
क्राइम की कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगरा, चंदौली, बुलन्दशहर, रायबरेली की घटनाएं हमारे सभ्य समाज और लोकतंत्र के लिए कलंक हैं। मुख्यमंत्री सत्ता के गुमान में मस्त हैं, जबकि अपराधी जंगलराज में मस्त हैं। पुलिस का इकबाल भी लगातार गिर रहा है, जबकि अपराधी लगातार मनबढ़ हुए जा रहे हैं।