आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए अब योगी सरकार जनता से राय मांगेगी। इतना ही नहीं जनता की राय पसंद आने पर 110 लोगों को दस-दस हजार का ईनाम भी सरकार की ओर से दिया जायेगा। शनिवार को एक प्रेसवार्ता में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी है।
अमित मोहन ने बताया कि कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए यूपी में क्राउड सोर्सिंग आइडिया की अनूठी पहल की जा रही है। इसके माध्यम से लोगों को प्रेरित करने के लिए कोविड-19 के संबंध में वह अपना एक-एक वीडियो अपलोड करें, जिसमें से सौ चुनिंदा वीडियो भेजने वालों को दस-दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें- जनता ने दिए केजरीवाल को पांच लाख से अधिक सुझाव, सीएम ने कहा केंद्र के फैसले के बाद दी जाएगी अनुमति
प्रमुख सचिव ने आगे कहा कि इसी तरह 150 शब्दों में लोगों से कोविड-19 के बचाव के लिए विचार मांगे जाएंगे। जिनमें से दस सर्वाश्रेष्ठ विचार वाले लोगों को भी दस-दस हजार रुपये का ईनाम दिया जायेगा। इस प्रतियोगिता के बारे में जल्द ही एक विज्ञापन भी जारी होगा।
एक दिन में 20,028 सैंपल की जांच
वहीं अमित मोहन ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए यूपी में टेस्टिंग का काम तेजी से किया जा रहा है। कल एक दिन में 20,028 सैंपल की जांच की गयी, जो अब तक का एक रिकॉर्ड भी है।
यह भी पढ़ें- अब बिना मास्क के यूपी में बाहर निकले तो पुलिस देगी दस रुपये में दो मास्क, लेकिन…
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमता नहीं दिखाई दे रहा है। शनिवार अपरान्ह तक जहां यूपी में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 21 हजार 549 तक जा पहुंची थी, वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 649 हो गया था।