ओपी राजभर समेत योगी सरकार के नवनियुक्त मंत्रियों को आवंटित हुए विभाग

योगी सरकार के मंत्री

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी सरकार ने मंत्री पद की शपथ लेने वाले नवनियुक्त मंत्रियों के विभागों का मंगलवार को बंटवारा कर दिया गया। नए मंत्रियों में ओमप्रकाश राजभर को पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, हज व मुस्लिम वक्फ विभाग का जिम्मा सौंपा गया।

वहीं दारा सिंह चौहान कारागार विभाग संभालेंगे, जबकि पहली बार मंत्री बने सुनील शर्मा को सूचना प्रौद्योगिकी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा अनिल कुमार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री होंगे। साथ ही योगी मंत्रिमंडल के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति अब नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड विभाग के मंत्री बनाये गए हैं।

यह भी पढ़ें- मंत्री बनते ही बदले ओपी राजभर के तेवर, कहा मुख्यमंत्री के बाद मेरे पास पावर

बता दें कि पांच मार्च को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था, जिसमें ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, सुनील शर्मा व अनिल कुमार को मंत्री बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- आखिरकार योगी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल हुए ओपी राजभर, इन तीन नेताओं ने भी ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ