आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पशुओं की सेहत को लेकर गंभीर हुई यूपी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। योगी सरकार ने डिजीज फ्रीजोन के तहत एक अभियान चलाकर चार करोड़ 75 लाख 70 हजार पशुओं को बिमारियों से बचाने के लिए टीका लगवाया है।
शनिवार को पशुधन विभाग द्वारा मीडिया को दी गयी जानकारी के अनुसार पशुओं के टीकाकरण की ये योजना मोदी सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में अब भी संचालित की जा रही है।
पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करना
इस योजना का उद्देश्य पशुओं को खुरपका व मुंहपका जैसी बिमारियों से बचाना है। साथ ही टीकाकरण के जरिए पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करना है। ऐसा होने से पशु पालकों को न सिर्फ नुकसान से बचाया जा रहा है, बल्कि उनके पशुओं के दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करना भी है।
चार करोड़ 76 लाख 30 हजार पशु थे टारगेट
पशुधन विभाग के अनुसार 19वीं पशुगणना के अनुरूप 4 ,76,30000 पशुओं में टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसमें पशुओं को मुंहपका, खुरपका टीकाकरण के साथ ही पशुओं में व्याप्त अन्य बीमारियों का भी प्रमुखता से इलाज सुनिश्चित किया गया।