आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भ्रष्टाचार की शिकायते मिलने पर मंगलवार को योगी सरकार ने दो आइएएस अफसरों पर कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व परिषद से सीनियर आइएएस गुरूदीप सिंह और राजीव शर्मा को भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने के बाद हटाया गया है। दोनों को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।
हालांकि, अचानक इन अफसरों को हटाए जाने के कारणों को सरकार की ओर से पूरी तरह से स्पष्ट नहीं किया गया है। गुरदीप अगले महीने दिसंबर में और राजीव अगले वर्ष जुलाई में प्रशासनिक सेवा पूरी कर रिटायर होने वाले हैं। उधर, लखनऊ से जुड़े निर्णय में अपील की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- चीफ इंजीनियर की खींचतान में उलझे LDA वीसी शिवाकांत द्विवेदी अचानक हटाए गए, DM लखनऊ ने संभाला उपाध्यक्ष का भी कार्यभार
यहां बताते चलें अभी तक के योगी सरकार के कार्यकाल में छह आइएएस जबकि 14 आइपीएस अफसरों को निलंबित किया जा चुका है। वहीं जितेन्द्र बहादुर सिंह को डीएम गोण्डा के पद पर रहते हुए जून 2018 में निलंबित किया गया था। जिले में सरकारी अनाज की बंटरबाट का इनपर आरोप लगा था। कुमार प्रशांत को डीएम फतेहपुर रहते जून 2018 में निलंबित किया गया था। इन पर सरकारी गेहूं खरीद में धांधली का आरोप था।
जबकि देवेंद्र कुमार पांडेय को उन्नाव में डीएम रहते इसी साल फरवरी में सस्पेंड किया गया था। देवेंद्र कुमार पर बेसिक शिक्षा विभाग में हुई खरीद में वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे थे।