आरयू वेब टीम।
उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि वे राहुल गांधी से एक वर्ष छोटे और अखिलेश यादव से एक वर्ष बड़े हैं। वह दोनों की जोड़ी के बीच में आ गये, यह उनकी विफलता का कारण हो सकता है।
इस बयान पर आपत्ति दर्ज करते हुए सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि आप मुख्यमंत्री बने हैं, आपको बधाई देता हूं। आप मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं और कुर्सी की गरिमा को बनाएं रखें।
अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि खड़गे जी आपसे बड़े हैं और वे जो कुछ कह रहे हैं, उसे आशीर्वाद के रूप में स्वीकार करें।
यह भी पढ़े- अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा दोनों पक्ष बैठकर सुलझाए, जरूरत हुई तो करेंगे मध्यस्था
अपने भाषण के दौरान उन्होंने पूर्व कृषि मंत्री सुरजीत सिंह बरनाला का भी जिक्र किया और 26 साल की आयु में पहली बार सांसद बनने पर बरनाला के साथ अपनी बातचीत के बारे में बताया।
लोकसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए भाजपा सांसद आदित्यनाथ योगी ने मोदी सरकार की नीतियों की आज जमकर सराहना करने के साथ ही नोटबंदी आदि के फायदे भी गिनाएं।
योगी ने भी माना दोनों पक्षों को बैठकर निकालना चाहिए इसका हल
अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के सुझाव का उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी ने भी स्वागत किया है। दिल्ली में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सुप्रीम कोर्ट का सुझाव स्वागत योग्य है। दोनों पक्षों को बैठकर इसका हल निकालना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस मामले में हर संभव मद्द के लिए भी तैयार हैं।