आरयू संवाददाता।
एटा। सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव आज नगरिया में एटा हादसे के पीडित परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि योगी राज में लॉ एंड आर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।
यह भी पढ़ें- शिवपाल बनाएंगे समाजवादी सेक्युलर मोर्चा, अध्यक्ष होंगे मुलायम
इस दौरान शिवपाल ने राममंदिर, तीन तलाक के अलावा कई मुद्दों पर बात की। आगे उन्होंने कहा कि राममंदिर मुद्दे पर विवाद की स्थति नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- सपा को बाहरी से ज्यादा आंतरिक दुश्मनों ने पहुंचाया नुकसान: शिवपाल
जो न्यायालय तय करेगा वो सभी को मंजूर होगा, उन्होंने साफ कहा कि ये मुद्दा आपसी बातचीत से हल हो, इस पर उनकी कोई निजी राय नहीं है। तीन तलाक पर शिवपाल ने कहा कि वो महिलाओं के साथ हैं, उनके साथ कोई अत्याचार या उत्पीडन नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- भगत सिंह और लोहिया के विचारों को जाने नई पीढ़ी: शिवपाल
भाजपा में जाने के सवाल पर शिवपाल बोले कि यह सब मीडिया की मेहरबानी है और मीडिया ही इन सब बातों को तूल देती रहती है। वहीं अखिलेश यादव पर किसी भी तरह के सवाल को उन्होंने नजर अंदाज कर दिया।
यह भी पढ़ें- शिवपाल ने कहा, जनता रहे सावधान चुनाव बाद BJP के लोग दिखाई भी नहीं देंगे