आरयू संवाददाता, उन्नाव। उन्नाव में हुई एसिड अटैक घटना ने लोगों को चौका कर रख दिया है। ये मामला अन्य मामलों से बिल्कुल उलट है, क्योंकि इसमें अटैकर कोई लड़का नहीं, बल्कि लड़की है। एकतरफा प्रेम में दीवानी युवती ने दुकान पर बैठे युवक पर तेजाब फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में स्थानीय सामुदायिक केंद्र पर लाया गया, जहां से उपचार के लिए उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
मौरावां थाना क्षेत्र के गांव गोनामऊ निवासी 25 वर्षीय रोहित कुमार भवानीगंज में दूध डेयरी का संचालन करता है। सोमवार देर रात करीब दो बजे वह टैंकर मे दूध लदवाकर भेजने के बाद डेयरी में साफ-सफाई कर रहा था। आरोप है कि इस बीच गांव की युवती डेयरी पर आई और रोहित के ऊपर तेजाब फेंक दिया। जिसके बाद लोग उसे आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डाक्टरों ने उसकी चिंताजनक हालत देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें- अब फतेहपुर में भी सामने आयी उन्नाव जैसी घटना, रेप के बाद युवती को जिंदा जलाया
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने युवती, उसकी मां व पिता को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला एकतरफा प्रेम का सामने आ रहा है। किसी युवती द्वारा एसिड अटैक की घटना को अंजाम दिए जाने की जानकारी के बाद से आसपास के लोग हैरान हैं।
यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की हालत नाजुक, एयरलिफ्ट कर दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में कराया गया भर्ती
पुलिस ने पूछताछ की तो युवती का कहना है कि बीते करीब पांच माह से वह युवक से प्रेम का इजहार कर रही थी। वह घर से निकलने और डेयरी तक उसका पीछा करती रहती थी। कई बार डेयरी के सामने काफी देर तक घूमा भी करती थी। डेयरी पर जाकर उससे प्रेम का इजहार भी किया, लेकिन उसने हर बार मना करते हुए भाग जाने को कहा। इससे गुस्से में आकर उसने युवक पर तेजाब फेंकने का मन बना लिया था।
सीओ पुरवा एमपी शर्मा ने मीडिया को बताया कि एसिड अटैक करने वाली युवती ने पूछताछ में बताया कि है कि उसके प्यार के इजहार को युवक मानने को तैयार नहीं था। लड़की बर्तन साफ करने के बहाने एसिड भी लड़के के घर से एकदिन पूर्व मांगकर लाई थी। युवती और उसके परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। एसिड अटैक से घायल युवक के बयान लेने के लिए दारोगा को लखनऊ अस्पताल भेजा गया है। तहरीर मिलने के आधार पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।