आरयू ब्यूरो, लखनऊ/गाजीपुर। यूपी नगर निकाय चुनाव से पहले ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने साफ कहा कि उनकी पार्टी निकाय चुनाव में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। जहां-जहां उनकी पार्टी मजबूत है वहां वो अकेले दम पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे। इस दौरान उन्होंने सपा और बसपा पर भी निशाना साधा।
इस दौरान राजभर भाजपा पर भी हमलावर नजर आए और आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर उन्हें और उनके बेटों को फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है। गाजीपुर की जहूराबाद सीट से विधायक और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आज गाजीपुर की एमपीएमएलए कोर्ट में अपने दोनों बेटों संग जमानत कराने पहुंचे थे।
ये मामला पिछले साल 2022 का है, जहां उन्हीं की विधानसभा क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर थाने में गांव समाज के जमीन कब्जाने का आरोप है, ये केस ओपी राजभर और उनके दोनों बेटों पर लगाया गया है। इसी मामले में आज उन्होंने बेटों के साथ अपनी जमानत कराई है। इस दौरान राजभर ने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर मेरे और मेरे दोनों बेटों अरविंद व अरुण राजभर पर ये फर्जी मुकदमा लगाया गया था।
यह भी पढ़ें-ओपी राजभर का नया दांव, दलित की बेटी को PM प्रत्याशी घोषित करने को एकजुट हो विपक्षी दल, योगी के मंत्री पहुंचे सुभासपा कार्यालय
ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर हमला बोला और कहा कि यह दोनों पार्टियों की जब सरकार थी तो इन्होंने गरीबों, दलितों और मजदूरों का हक नहीं दिया और आज सब पिछड़ों, दलितों और पसमांदा मुस्लिमों की बात वोट लेने के लिए कर रहे हैं।