विधानसभा के सामने ABVP ने फूंका योगी के मंत्री का पुतला, लगाएं गंभीर आरोप

ओम प्रकाश राजभर का पुतला
ओम प्रकाश राजभर का पुतला फूंकते एबीवीपी के सदस्य। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर आए दिन चर्चा में रहने वाले योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर का आज बीजेपी की छात्र विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने ही पुतला फूंकने के साथ ही गंभीर आरोप लगाएं।

यह भी पढ़ें- योगी के मंत्री के विवादित बोले, “बाटी-चोखा कच्चा वोट, दारू-मुर्गा पक्का वोट”

रविवार की दोपहर विधानसभा के सामने ओमप्रकाश राजभर का पुतला फूंकने के साथ ही एबीवीपी के छात्रों ने जमकर उनके खिलाफ नारेबाजी भी की। छात्रों का आरोप था कि शकुंतला विश्‍वविद्यालय के पठन-पाठन का माहौल ओम प्रकाश राजभर खराब कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें- योगी के मंत्री ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, कहा BJP ने अब तक क्‍या बेहतर किया

इतना ही नहीं उनके पास दिव्यांगता का मंत्रालय होने के बावजूद भी वह दिव्यांगों के हकों को मार रहे हैं। साथ ही कई दिनों से वहां पूर्णकालिक कुलपति ना होने के चलते भी विवि में पढ़ाई व्यवस्था से लेकर दूसरी व्‍यवस्थाएं भी चौपट हो रही हैं। इसके अलावा तमाम दूसरी समस्‍याओं के संबंध में छात्रों ने उनको ज्ञापन दिया तो उन्‍होंने छात्रों से मिलकर बात करना भी मुनासिब नहीं समझा।

यह भी पढ़ें- राजभर के विवादित बोल पर भड़के सपाईयों ने घर पर फेंके टमाटर, नेम प्‍लेट भी तोड़ी, देखें वीडियो

प्रदर्शन के दौरान विनय सिंह, हेमन्त, अनुज, सूरज, रितेश, हरदेव, हर्षित, राजकुमार यादव, अतुल, सुभाष, अखण्ड, अंकेश अमन, रवि, गौरव, हैरी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।