कैसरबाग में दिनदहाड़े होटल संचालक की कार का शीशा तोड़कर पार कर दिए तीन लाख

कार का शीशा तोड़कर टप्पेबाजी
इसी कार से पार हुए तीन लाख व मौके पर जमा भीड़।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। कैसरबाग इलाके में आज दिनदहाड़ें बदमाशों ने एक होटल संचालक की कार का शीशा तोड़कर तीन लाख रुपए उड़ा दिए। घटना के समय पीड़ित नकदी लेकर अपने रिश्‍तेदार को देने गया था। घटना की जानकारी होने के बाद उसके पैरों तले जमीन निकल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के सहारे बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

सदर निवासी महबूब अली का खुर्रम नगर में करीम होटल है। महबूब ने बताया कि पिछले हफ्ते उनकी बेटी की शादी थी। जिसमें कैटरिंग का काम करने वाले उनके साले मंजूर ने खाने से लेकर अन्‍य दूसरे इंतजाम भी किए थे। उसी का हिसाब करने के लिए आज वह तीन लाख रुपए एक बैग में रखकर अपनी कार से उसके घर देने गए थे।

यह भी पढ़ें- वीडियो में देखिए कैसे सात सेकेंड में बदमाश दुकान से ले उड़ा साढ़े पांच लाख के गहने

कैसरबाग इलाके में स्थित साले के घर तक कार नहीं पहुंचने के चलते वह कार को नाज सिनेमा के सामने खड़ी करने के बाद पैदल ही साले के घर ये देखने पहुंचे की वह घर पर है या नहीं। इस दौरान उन्‍होंने बैग को कार में ही छोड़ दिया।

वहीं ससुराल पहुंचते ही लोगों ने उनकी खातिरदारी शुरू कर दी। करीब आधे घंटे के बाद वह मंजूर को पैदल ही साथ लेकर पैसा देने के लिए कार तक वापस पहुंचे तो कार का शीशा टूटा और कैश का बैग गायब देख उन्‍हें घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद उन्‍होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इंस्‍पेक्‍टर कैसरबाग ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी खंगालने के साथ ही नकदी उड़ाने वालों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में डॉक्‍टर के बंद मकान का गैस कटर से ताला काटकर छह लाख की चोरी, गहने से लेकर बर्तन तक ले गए चोर