चिनहट में गैराज की रखवाली कर रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्‍या

बुजुर्ग की हत्या
घटनास्थल पर जांच करते पुलिस के अफसर।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। चिनहट कोतवाली से कुछ सौ मीटर की दूरी पर बीती रात गैराज की रखवाली कर रहे बुजुर्ग की बदमाशों ने बेरहमी से हत्‍या कर दी। सुबह बिस्‍तर पर खून से लथपथ लाश मिलने पर लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, फिंगर प्रिन्‍ट एक्‍सपर्ट और डॉग स्‍क्‍वॉएड की टीम ने छानबीन की। समझा जा रहा है कि लूटपाट की नियत से आए बदमाशों ने नींद खुलने पर बुजुर्ग की गोली मारकर हत्‍या कर दी होगी। हालांकि लूट की पुष्टि नहीं होने पर पुलिस इसे रंजिश में अंजाम दी गई घटना बता रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से बाराबंकी जनपद के निवासी हाफिज मोहम्‍मद सईद तीन बेटों व पत्‍नी के साथ मटियारी इलाके में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। अनीस रात से सुबह तक फैजाबाद रोड स्थित आसिफ खान के गैराज एबी मोटर्स में रखवाली का काम करते थे। रोज की तरह कल रात भी एक प्‍लॉट पर चल रहे गैराज की रखवाली करने सईद पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें- नौकर ने रिटायर्ड टीचर की बेरहमी से कर दी हत्या, वजह जानकर जाएंगे चौंक

आज सुबह इलाके का ही सात वर्षीय चांद उन्‍हें जगाने पहुंचा तो बिस्‍तर पर औंधे मुंह खून से लथपथ उनकी लाश देख चीखने लगा। बच्‍चे की चीख सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस के अलावा मृतक के परिजन और गैराज मालिक को दी।

बुजुर्ग की हत्या
हाफिज मोहम्मद सईद। (फाइल फोटो)

घटना की जानकारी लगते ही चिनहट पुलिस के अलावा, एएसपी नार्थ अनुराग वत्‍स, फिंगर प्रिन्‍ट और डॉग स्‍क्‍वॉएड की टीम ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर छानबीन की। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने सईद को पेट में गोली मारी थी।

मेहनती और मिलनसार थे सईद

मौके पर जुटे लोगों ने बताया कि बेहद मिलनसार और सीधे स्‍वभाव का होने के साथ ही मोहम्‍मद सईद मेहनती भी थे। यही वजह है कि करीब 65 साल की उम्र में भी गैराज की रखवाली करने के अलावा सुबह से ही वह घरों में जाकर बच्‍चों को ऊर्दू और अरबी पढ़ाते थे। लाश को सबसे पहले देखने वाले चांद को भी वह ट्यूश्‍न पढ़ाते थे। आज उनके घर नहीं पहुंचने पर ही चांद उन्‍हें बुलाने पहुंचा था। सईद पांचों वक्‍त की नमाज भी पढ़ते थे। सईद की हत्‍या से लोगों में गम के साथ ही हत्‍यारों के प्रति गुस्‍सा भी था।

पास में बैंक, थोड़ी दूर पर कोतवाली और हो गई हत्‍या

सईद की हत्‍या जिस जगाह पर बदमाशों ने की है उससे कुछ ही दूरी पर चिनहट कोतवाली है। जबकि घटनास्‍थल के चंद कदमों की दूरी पर ही एक बैंक भी है। कोतवाली और बैंक के पास हुई घटना ने एक बार फिर पुलिस की गश्‍त और उसके इकबाल को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।

बेटे ने किया इंकार, पुलिस का मानना रंजिश में हुई हत्‍या

घटना के बाद सईद के बेटे अनीस ने बताया कि उन लोगों की किसी से कोई रंजिश नहीं है। जहां हत्‍या हुई है वहीं पर उसका ई-रिक्‍श भी खड़ा रहता था। आज सुबह वह ई-रिक्‍शा लेने पहुंचा तो उसके नट-बोल्‍ट खुले हुए थे। हालांकि उसने ध्‍यान नहीं दिया और पिता को सोता हुआ समझकर ई-रिक्‍शा लेकर चला गया।

वहीं दूसरी ओर घटनास्‍थल पर पहुंचे एएसपी नार्थ अनुराग वत्‍स का कहना था कि मौके पर कोई संघर्ष वाली बात नहीं मिली है। देखने से लग रहा है कि बदमाश सईद को ही मारने आए थे और सोते में ही उनकी हत्‍या कर भाग निकले। गैराज के सारे सामान का सही सलामत होना भी इस बात की ओर इशारा करता है।

यह भी पढ़ें- बाप उड़ाता था पड़ोसन पर रुपए तो बेटे ने कर दी थी मालती की हत्‍या, चार महीने बाद खुला राज