मुख्यमंत्री से मिलने के बाद भी जारी B.ed TET अभ्‍यर्थियों का आंदोलन, शक्ति प्रदर्शन का इरादा

बीएड टीईटी आंदोलन
नियुक्ति के लिए इको गार्डेन में डटे बीएड टीईटी-2011 के अभ्यर्थी। (फोटो-आरयू)

आरयू संवाददाता,

लखनऊ। नियुक्ति के लिए सात सालों से संघर्ष कर रहे बीएड टीईटी 2011 के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से सकारात्मक मुलाकात के बाद भी शनिवार को अपना आंदोलन जारी रखा। शनिवार को राजधानी के ईको गार्डन में प्रदेश भर से जुटे हजारों अभ्‍यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन करने के साथ ही मुख्‍यमंत्री की ओर से नियुक्ति को लेकर मिले सकारात्‍मक संदेश पर भी चर्चा की।

वहीं इस मामले में अभ्यर्थी राहुल गुप्ता ने बताया कि जब से उत्‍तर प्रदेश में बीजेपी कि सरकार सत्ता में आई है तब से अब तक चार बार उन लोगों का प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री से मिल चुका है। अभी तक हम लोगों को केवल आश्‍वासन ही मिला है, लेकिन इस बार जब तक ठोस परिणाम नहीं निकल जाता तब तक उन लोगों का आंदोलन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- बीएड TET अभ्‍यथियों की भीड़ के साथ बढ़ा गुस्‍सा, कराया सामूहिक मुंडन, आत्‍मदाह की चेतावनी, देखें वीडियो

शुक्रवार को प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा सचिव राजप्रताप सिंह को फोन कर हम लोगों की नियुक्ति का जल्‍द ही रास्ता निकालने के लिए बोला है। इसके साथ ही सोमवार को अभ्‍यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल की बेसिक शिक्षा सचिव के साथ बैठक भी तय है।

यह भी पढ़ें- बीएड TET अभ्‍यथियों की भीड़ के साथ बढ़ा गुस्‍सा, कराया सामूहिक मुंडन, आत्‍मदाह की चेतावनी, देखें वीडियो

वहीं मान बहादुर चंदेल ने कहा कि वह लोग बड़े आंदोलन के लिए तैयार है, सोमवार को बेसिक शिक्षा सचिव से मुलकात में अगर कोई सकारात्‍मक परिणाम नहीं निकला तो वह लोग सूबे की राजधानी से लेकर देश की राजधानी तक बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। जिसकी पूरी जिम्‍मेदारी योगी सरकार की होगी।

शक्ति प्रदर्शन के मूड में अभ्‍यर्थी

वहीं एक ओर जहां सोमवार को अभ्‍यर्थियों की अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर मीटिंग होने वाली है। दूसरी ओर मीटिंग से पहले ही अभ्‍यर्थियों ने ईको गार्डेन में बड़ी संख्‍या में जुटना शुरू कर दिया है। समझा जा रहा है कि शनिवार के बाद रविवार और सोमवार को प्रदर्शनकारी लगातार अपनी संख्‍या बढ़ाकर योगी सरकार के सामने शक्ति प्रदर्शन करेंगे। जिससे कि उनके पक्ष में फैसला लेने के लिए सरकार को मजबूर होना पड़े।

यह भी पढ़ें- वादा याद दिलाने और नाराजगी जताने पर भाजपा अध्‍यक्ष ने B.ed TET के अभ्‍यर्थियों से कह दी ये बड़ी बात

इस अवसर पर मान बहादुर चन्देल, राहुल गुप्ता ,वीरेंद्र पाल, संजय हापुड़, मनोज सिंह, राम उज्ज्वल, शैलेन्द्र यादव, सुल्तान अहमद ,अनन्या त्रिपाठी, विभा पाल, शिखा राय, अनामिका वर्मा, पूजा शुक्ला, प्रीति गौतम ,प्रतिभा मिश्रा, विजय यादव, मनोज मौर्या, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, रामदास पटेल, अमृत सागर, प्रवीण श्रीवास्तव, नीलेश शुक्ला, सुनील यादव,राज बहादुर, अरविन्द राजपूत, रामकुमार पटेल, अमृत सागर, शशांक शेखर अवस्थी समेत अन्‍य अभ्‍यर्थी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- जानें B.ed TET अभ्‍यर्थियों के ज्ञापन देने पर सर्वेन्‍द्र विक्रम से क्‍या बोली शिक्षा मंत्री