सीतापुर में स्‍कूल की बाउंड्री बना रहे चार मजदूरों की करंट लगने से मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

करंट लगने से मौत
सड़क जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण।

आरयू संवाददाता, 

सीतापुर। कमलापुर इलाके में आज एक प्राइवेट स्‍कूल की बाउंड्री वाल बनाने में लगे चार मजदूरों की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं एक मजदूर झुलसने के चलते गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत ये रही कि जिस समय हादसा हुआ बच्‍चे क्‍लॉस के अंदर थे। पुलिस ने घायल को अस्‍पताल में भर्ती कराने के साथ ही शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- मल्‍टीस्‍टोरी बिल्डिंग की शटरिंग टूटने से छह मंजिल से गिरकर दो मजदूरों की मौत

हादसे की जानकारी लगते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने सीतापुर-लखनऊ फोर लेन सड़क जामकर प्रदर्शन करने के साथ ही स्‍कूल में भी तोड़फोड़ की। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अफसरों ने काफी मशक्‍कत के गांववालों को समझा-बुझाकर प्रदर्शन समाप्‍त कराया। हालांकि ग्रामीणों में अब भी स्‍कूल प्रबंधन के प्रति रोष व्‍याप्‍त है।

यह भी पढ़ें- जाने प्रेमिका को इम्प्रेस करने के चक्कर में युवक की सेल्फी कैसे बनी मौत की सेल्फी

गांववालों का कहना था कि निर्माण कार्य कराते समय सुरक्षा मानकों की परवाह नहीं की गयी, यही वजह हादसे का सबब बनी। हादसे में जान गंवाने वाले चारों मजदूर सीतापुर जिले के ही रहने वाले हैं। हादसे की सूचना पाकर अस्‍पताल पहुंचे मृतकों के परिजनों में कोहराम मच था।

ऐसे हुआ दिल दहलाने वाला हादसा

बताया जा रहा है कि कमलापुर क्षेत्र में प्राइवेट स्‍कूल विद्या ज्ञान है। जहां आजकल परीक्षाएं चल रही हैं। जबकि स्‍कूल के पिछले हिस्‍से में बाउंड्री वॉल बनाने का काम चल रहा है। सुबह मजदूर लोहे स्‍ट्रक्‍चर पर चढ़कर निर्माण कार्य कर रहे थे। एक जगह काम पूरा होने के बाद मजदूर स्‍ट्रक्‍चर को उठाकर दूसरी जगह ले जा रहे थे तभी स्‍ट्रक्‍चर ऊपर से गुजर रहे हाइटेशन लाइन से छू गया।

जिसके बाद करंट के तेज झटकों के चलते मजदूर झुलस कर लोहे की पाइप से ही चिपक गए। ग्रामीणों ने किसी तरह से मजदूरों को पाइप से छुड़ाकर पास के अस्‍पताल पहुंचाया। जहां डॉक्‍टरों ने चार मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में जान गंवाने वाले सभी मजदूर कमलापुर के ही रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- सहजन तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था किशोर, मिली ऐसी मौत की दहल गए लोग