SP सुरेंद्र दास का सफल रहा ऑपरेशन, हाल जानने पहुंचे DGP ने कहा SI से लेकर IPS तक तनाव में जल्‍द दिखेंगे बेहतर परिणाम

डीजीपी ओम प्रकाश सिंह रीजेंसी अस्पताल
अस्पताल पहुंचे डीजीपी ओम प्रकाश सिंह, इनसेट में एसपी पूर्वी सुरेंद्र दास।

आरयू संवाददाता, 

कानपुर। घरेलु कलह के चलते जहरीला पदार्थ खाने वाले कानपुर के एसपी पूर्वी सुरेंद्र कुमार दास का हाल जानने शनिवार को डीजीपी ओम प्रकाश सिंह रीजेंसी अस्पताल पहुंचें।

इस दौरान उन्‍होंने डॉक्‍टरों से आइपीएस अधिकारी का हाल जानने के साथ ही सुरेंद्र दास के परिजनों को भी दिलासा देते हुए कहा कि उन लोगों से जितना हो सकेगा उतनी कोशिश करेंगे। करीब एक घंटे तक अस्‍पताल में रहें ओपी सिंह ने सुरेंद्र दास की मां इंदू देवी और पत्‍नी डॉ. रवीना के पिता डॉ. रावेंद्र सिंह से मुलाकात की।

वहीं इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने मीडिया से भी बात की। उन्‍होंने अपने बेहतरीन अफसर के हाल पर चिंता जताने के साथ ही कहा कि यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर से लेकर आइपीएस अफसर तक तनाव में हैं।

यहीं वजह थी कि राजेश साहनी ने जान दी और अब एसपी पूर्वी सुरेंद्र दास ने खुदखुशी का प्रयास किया। उन पर नौकरी के साथ ही अन्य दबाव भी हैं। डीजीपी ने ऐसी परिस्थितियां आगें न आएं इसके लिए कहा कि इस स्थिति को दिखवाया जा रहा है, जल्द ही बेहतर परिणाम सबके सामने होंगे।

यह भी पढ़ें- कानपुर में SP पूर्वी ने की सुसाइड की कोशिश, हालत गंभीर, IPS अधिकारी के जहर खाने से मचा हड़कंप

डीजीपी ओम प्रकाश सिंह रीजेंसी अस्पताल
डॉक्टारों से एसपी पूर्वी का हाल जानते डीजीपी।

ओपी सिंह ने ये भी कहा कि पुलिसकर्मी 24 घंटे काम करने की वजह से तनाव में रहते हैं। यही तनाव कम करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है ताकि वह बेहतर ढंग से काम कर सकें और उनकी परफॉर्मेंस और बेहतर हो सके।

उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस एसपी पूर्वी के परिवार के साथ खड़ी है। उनको अच्‍छे से अच्‍छा इलाज दिया जा रहा है, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। हम लोगों ने बहुत प्रयास किए है। अब भगवान का सहारा है। उनसे प्रार्थना है, एसपी पूर्वी को जल्द से जल्द ठीक कर दें।

…लेकिन हालत अब भी बेहद नाजुक

वहीं आज सुरेंद्र दास के पैर का ऑपरेशन डॉक्‍टरों ने किया जो सफल रहा। रीजेंसी के सीएमएस डॉ. राजेश अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि एसपी पूर्वी की किडनी और दूसरे ऑर्गन फेल होने शुरू हो गए हैं। बाएं पैर में खून का प्रवाह बंद होने की वजह से ऑपरेशन किया गया है, जो सफल रहा है। हालांकि सात से आठ घंटे में उनकी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। हालत काफी गंभीर बनी है।

यह भी पढ़ें- पिछले हफ्ते ISI एजेंट को पकड़ने वाले ATS के ASP राजेश साहनी ने कार्यालय में खुद को गोली से उड़ाया, हड़कंप

बताते चलें कि अस्‍पताल में भर्ती एसपी सुरेंद्र दास की हालत में कोई सुधार नहीं आ रहा है। मुंबई से आयी डॉक्टर प्रणव ओझा की टीम उनकी जांच कर रही है। उनके शरीर में दिल और फेफड़े ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। चार दिन से भर्ती आइपीएस अफसर की हालत शनिवार दोपहर और बिगड़ गई। इसके बाद पैर का ऑपरेशन किया गया था।

यह भी पढ़ें- CM आवास के पास प्रमुख सचिव होमगार्ड ने फांसी लगाकर दी जान, हड़कंप