मोदी और अमित शाह कर रहे घिनौनी राजनीति: मायावती

आयरन सरकार
फााइ

आरयू ब्‍यूरो

देवरिया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज देवरिया जनपद के सदर विधानसभा के सब्जी मंडी के करीब आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि यूपी में मोदी की काठ की हांडी इस बार तो चढ़ने से रही।

तीन साल से केंद्र सरकार चला रहे मोदी और अमित शाह ने सब चौपट कर दिया है। मोदी और अमित शाह घिनौनी राजनीति कर रहे हैं।

मायावती ने कहा कि बीजेपी के पास यूपी में कोई मुद्दा नहीं है। केंद्र में सरकार बने से पहले मोदी ने जनता से वादा किया था कि सरकार बनते ही गरीबों के खाते में पैसे डालेंगे, लेकिन हुआ क्‍या सत्‍ता मिले हुए पौने तीन साल हो चुके हैं। लेकिन गरीबो के खाते में एक रुपये भी नहीं आया न कर्ज ही का माफ हुआ।

वहीं शहर के कत्लखाने वाले बयान पर अमित शाह को आड़े हाथ लेते हुए मायावती ने कहा कि अमित शाह को बताना चाहिए कि उन्होंने कितने कत्लखाने बंद कराए हैं। प्रदेश की जनता इस चुनाव में इनके झांसे में आने वाली नहीं है।

अमित शाह कहते हैं कि प्रदेश में सरकार बनेगी तो घी व दूध की नदिया बहने लगेंगी। वह मेरे इस सवाल का जवाब दे कि जहां उनकी सरकारें हैं, कितनी नदियां बहती हैं। अमित शाह प्रदेश की जनता को अपनी बेकार की बयानबाजी से गुमराह कर रहे हैं। प्रदेश की जनता ने इस बार कमान अपनी बेटी मायावती को सौंपने का पूरा मन बना लिया है।

रैली के दौरान बसपा सुप्रीमो ने सपा को भी नहीं बख्‍शा उन्‍होंने कहा कि सपा, कांग्रेस को वोट देने से प्रदेश का भला नहीं होगा। इस बार प्रदेश की जनता तय करे कि उसे कानून राज चाहिए या फिर गुडाराज जो सरेआम गुडागर्दी, बलात्कार, छिनैती और लूट, जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।

जो पैसा गरीब किसानों के विकास पर खर्च किया जाना चाहिए सपा ने वह पैसा प्रचार-प्रसार व मीडिया पर खर्च किया है।

मायावती ने जनता से कहा कि आप सिर्फ बसपा को वोट दीजिए। खास कर मेरी मुस्लिम समाज के लोग से यह अपील है कि वह भी अपना वोट इस बार अपनी पार्टी बसपा को दें। भाजपा को हराने के लिए सभी  को एकजुट होना होगा।