राहुल का हमला, मोदी और NDA की नीतियों ने जला दिया जम्‍मू-कश्‍मीर

भारतीय रिजर्व बैंक
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मोदी सरकार और एनडीए पर जमकर हमला बोला। राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार और एनडीए की नीतियों ने ही जम्मू कश्मीर को जला दिया है। साथ ही उन्‍होंने इसके हल के लिए तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप वाले फारूक अब्दुल्ला के बयान को सिरे से खारिज कर कहा कि ‘‘कश्मीर भारत है।’’ कश्‍मीर में बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से लगातार अशांति फैली हुई है।

यह भी पढ़ें- जानें राहुल गांधी ने मोदी को क्यों बताया कमजोर प्रधानमंत्री

संसद भवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा कि मैं काफी समय से कहता आ रहा हूं कि मोदी और एनडीए सरकार की नीतियों के कारण जम्मू कश्मीर जल रहा है। कहा जा रहा है कि कश्मीर के साथ चीन और पाक पर चर्चा की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें- चीन की गुंडई पर राहुल ने पूछा, चुप क्यों हैं हमारे प्रधानमंत्री

मेरे विचार से कश्मीर भारत है और भारत कश्मीर है हमें इसे अलग नहीं समझना चाहिए। यह हमारा अंदरूनी मामला है, जिसमें किसी को भी हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। राहुल ने कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए फारूक अब्दुल्ला के तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप वाले बयान को पूरी तरह से खारिज कर दिया।

यह भी पढ़ें- राहुल का सीएम पर हमला, पूछा उनके परिवार के लिए हुआ तेलंगाना का गठन

कश्मीर मुद्दे के हल में ‘‘रचनात्मक भूमिका’’ निभाने की चीन की पेशकश पर अपनी प्रतिक्रिया भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है। उसके इस रूख में कोई बदलाव नहीं आया है।

यह भी पढ़ें- जवान शहीद हो रहे, किसान कर रहें आत्‍महत्‍या, किस बात का जश्‍न मना रही मोदी सरकार: राहुल गांधी