हैवानियत: दो माह के बच्‍चे की मां को दहेज लोभियों ने मार डाला, साल भर पहले हुई थी शादी

राजधानी

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। राजधानी में रिश्‍तों को तार-तार कर देने वाला मामला एक बार फिर सामने आया है, काकोरी इलाके में दहेज लोभियों ने एक 22 वर्षीय विवाहिता की पिटाई करने के बाद गला कसकर मार डाला। युवती की करीब साल भर पहले ही शादी हुई थी।

घटना का सबसे दुखद पहलू यह रहा कि विवाहिता का दो माह का बेटा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची काकोरी पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्‍या के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान युवक ने दी जान, ढाई महीने पहले की थी लव मैरिज

एसओ काकोरी ने बताया माल के नारायनपुर निवासी रामपाल के बेटी रूबि का विवाह पिछले साल मार्च में जिबिया गड़ी निवासी मजदूर वर्ग के प्रदीप गौतम से विवाह हुआ था। पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति समेत अन्‍य ससुराल वाले दहेज की मांग के लिए लगातार बेटी को प्रताडि़त करते थे। दिनोंदिन बढ़ती मांग पूरी नहीं हो सकी तो बीती रात ससुरालवालों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की। इस दौरान रूबि का गला भी कस दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर आज सुबह बेटी के ससुराल पहुंचे रामनारायन ने कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची काकोरी पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- प्रॉपर्टी डीलर ने पत्‍नी को गोली से उड़ाया, डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज

रामनारयन की तहरीर पर पुलिस ने पति प्रदीप गौतम, ननद दयावती, जेठ नरेश, भांजे आलोक व जेठानी के खिलाफ दहेज हत्‍या का मुकदमा पंजीकृत किया है। काकोरी पुलिस की माने तो फिलहाल पांचों ओरोपित फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

दुधमुहे के बारे में भी नहीं सोचा

रूबि की मौत के बाद ग्रामीणों में भी गुस्‍सा दिखा। हर कोई बस एक ही बात कहता रहा कि अब रूबि के दो महिने के बेटे का क्‍या होगा। उसने ठीक से आंख भी नहीं खोली थी कि दहेज के लिए शैतान बने उसके ही अपनों ने उसकी मां का साया सिर से छीन लिया। पिता ने कहा कि रूबि के शरीर पर दर्जनों चोंटे हैं। जिससे पता चलता है कि उसकी फूल जैसी बेटी की हत्‍या से पहले हैवानों ने किस कदर उसपर कहर ढाए होंगे।

यह भी पढ़ें- मरने से पहले मंजीत ने मां से कहा था कालू को सजा होनी चाहिए, मिला सुसाइड नोट