संदिग्‍ध हाल में शहीद पथ के किनारे मिली भाईयों की लाश तीसरे की हालत गंभीर

भाईयों की लाश
सड़क किनारें युवकों की लाश व बाइक, घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पीजीआई इलाके के शहीद पथ के किनारे सुशांत गोल्‍फ सिटी की सर्विस लेन पर आज सुबह दो युवकों की लाश और एक के घायल अवस्‍था में मिलने से सनसनी फैल गई। शवों के पास ही युवक की क्षतिग्रस्‍त बाइक पड़ी हुई थी। 22 से 25 साल की उम्र वाले तीनों युवक आपस में भाई बताए जाते हैं।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराने के साथ ही शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। स्‍थानीय पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्‍टया मामला सड़क दुर्घटना का लगा रहा है, हालांकि पुलिस अन्‍य बिन्‍दुओं पर भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- अलीगंज में अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, बाप बेटों समेत चार की मौत

मिली जानकारी के अनुसार आलमबाग के सोनापुरम निवासी महेश शर्मा के पांच बेटों में तीसरे नंबर का अरविंद कुमार पीटीसी में कर्मचारी है। कल दोपहर मीटिंग में जाने की बात कहकर अरविंद प्राइवेट नौकरी करने वाले अपने ममेरे भाई संदीप कुमार के साथ बाइक (संख्‍या यूपी 32 एचडी 1543) निकला था। इसके बाद दोनों का कुछ पता नहीं चल सका था।

अरविंद के बड़े भाई अजय ने बताया कि आज सुबह उनको जानकारी मिली कि संदीप और अरविंद की लाश सुशांत गोल्‍फ सिटी के पास सर्विस लेन पर मिली है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि तेलीबाग निवासी उनका चचेरा भाई मोहित शर्मा भी गंभीर अवस्‍था में पड़ा था, जिसे पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मोहित के होश में आने पर ही सारी स्थिति साफ हो पाएगी।

वहीं दूसरी ओर कुछ प्रत्‍यक्षदर्शी घटनास्‍थल के पास पड़े पत्‍थरों से रात के अंधेरें में बाइक के टकरा जाने से दुर्घटना होने की बात कह रहे थे, जबकि कुछ युवकों को धोखे से सुनसान इलाके में लाकर हत्‍या किए जाने की आशंका जता रहे थे।

मामा के घर रहकर नौकरी करता था संदीप

अरविंद शर्मा के अनुसार संदीप मूल रूप से उन्‍नाव जिले के पाठकपुर इलाके का रहने वाला है। लेकिन नौकरी करने की वजह से तीन भाईयों में सबसे बड़ा संदीप हम लोगों के घर के पास ही अपने मामा योगेन्‍द्र शर्मा के यहां रहकर इलाके में ही केबिल ऑपरेटर की नौकरी करता था।

वहीं इंस्‍पेक्‍टर पीजीआई का कहना था कि प्रथम दृष्‍टया मामला सड़क दुर्घटना का लग रहा है, मोहित के होश में आने के बाद ही पूरी बात पता चल पाएगी की यह लोग कहां और क्‍यों जा रहे थे। साथ ही किन परिस्थितियों में युवकों की मौत हुई यह भी पता चल जाएगा।

यह भी पढ़ें- ट्रक की चपेट में आने से बाइकसवार मां-बेटी की मौत, चालक घायल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन