भाजपा ने निर्वाचन आयोग से कहा फर्जी मतदान रोकने के लिए पर्दानशीं महिलाओं का हो सत्‍यापन

फर्जी मतदान

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पर्दे की आड़ में फर्जी मतदान होने की आशंका जताते हुए आज भारतीय जनता पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयोग से पर्दानशीं महिला मतदाताओं के सत्यापन कराने की मांग की है। बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से कहा है कि बूथ पर महिला सुरक्षाकर्मी या महिला चुनावकर्मी की तैनाती होनी चाहिए जो इस बात की जांच कर सकें।

भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी जेपीएस राठौर, भाजपा चुनाव आयोग संपर्क प्रमुख एडवोकेट अखिलेश कुमार अवस्थी एवं अशोक द्विवेदी ने सहायक निर्वाचन आयुक्‍त जेपी सिंह को मुख्य निर्वाचन आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ को संबोधित शिकायती पत्र सौंपा।

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव में वोट डालकर बोले योगी भाजपा के प्रत्‍याशी प्रदेश भर में हासिल करेंगे प्रचंड बहुमत

भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने सहायक निर्वाचन आयुक्‍त से मिलकर निकाय चुनाव के दूसरे तथा तीसरे चरण में पर्दानशीं महिला मतदाताओं के संदेह की स्थिति में महिला सुरक्षाकर्मियों द्वारा सत्यापन की व्यवस्था की मांग की।

चुनाव प्रभारी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मण्डल ने कहा की पारदर्शी मतदान व्यवस्था करने तथा फर्जी मतदान रोकने के लिए पर्दानशीं महिला मतदाताओं के सत्यापन के लिए महिलाकर्मियों की बूथ पर तैनाती आवश्यक है।

यह भी पढ़ें- तीन पूर्व विधायकों समेत सपा, कांग्रेस व बसपा के इन दिग्‍गजों ने थामा भाजपा का दामन

हर घर में पहुंचे मतदाता पर्ची

वहीं भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने निर्वाचन आयोग के सामने बीएलओ द्वारा मतदान पर्चियों का वितरण सही ढंग से न होने का मुद्दा भी उठाया। संबंधित अधिकारियों द्वारा मतदाता पर्ची बांटने की समीक्षा न करने का विषय भी निर्वाचन आयोग के समक्ष रखा और इसके साथ ही मांग रखी कि निकाय चुनाव के आगामी चरणों में मतदाता पर्ची हर घर तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था हो तथा प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जाए। जिससे मतदान प्रतिशत में और बढोत्तरी हो सके।

यह भी पढ़ें- पद्मावती विवाद पर बोले योगी, जनभावनाओं से खिलवाड़ के आदी बन चुके हैं भंसाली