टीईटी 2017 का संशोधि‍त रिजल्‍ट जारी, अब हो सकेगी 68,500 शिक्षकों की भर्ती

टीईटी 2017 का संशोधि‍त रिजल्ट

आरयू वेब टीम। 

लंबे इंतजार के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2017 का संशोधित परीक्षाफल जारी कर दिया है। इसके साथ ही अब 68,500 शिक्षकों की भर्ती का रास्‍ता भी साफ हो गया। संशोधन के बाद 4448 अभ्यर्थियों को इसका फायदा मिला है। प्राथमिक स्तर पर अब 52,423 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। पहले 47,975 अभ्यर्थी सफल हुए थे।

यह भी पढ़ें- नियुक्ति के लिए अब आमरण अनशन पर बैठे बीएड टीईटी के अभ्‍यर्थियों ने किया ये ऐलान

इसके बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा इस महीने के अंत में करवाने की तैयारी में जुट गया है। संशोधन के बाद पास हुए अभ्यर्थी अपना परीक्षाफल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार वेबसाइट पर ये आठ मई तक उपलब्ध रहेगा।

यह भी पढ़ें- जानें 68500 शिक्षकों की भर्ती व शिक्षामित्रों पर अनुपमा जायसवाल ने विधानसभा में दिया क्‍या जवाब

बताते चलें कि टीईटी 2017 का रिजल्ट दिसंबर 2017 में घोषित किया गया था, लेकिन इसके 14 सवालों पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। हाईकोर्ट ने आठ सवालों पर आपत्तियों को सही पाया और नए सिरे से रिजल्ट जारी करने के आदेश दिए थे।

यह भी पढ़ें- भर्ती के लिए 68500 शिक्षकों को अभी करना होगा इतने दिनों का इंतजार, जानें वजह

वहीं 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 12 मार्च को आयोजित की जानी थी, लेकिन टीईटी का मामला हाईकोर्ट में जाने के चलते इसे टाल दिया गया था। पहली बार राज्य सरकार शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा करवाने जा रही है।

यह भी पढ़ें- जानें B.ed TET अभ्‍यर्थियों के ज्ञापन देने पर सर्वेन्‍द्र विक्रम से क्‍या बोली शिक्षा मंत्री