विधानसभा में बम की सूचना से हड़कंप

लखनऊ
विधानसभा। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। आज उस समय पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया जब किसी ने फोन कर विधानसभा में बम होने की जानकारी दी। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस व स्‍पेशल टीम ने बम डिस्‍पोजल दस्‍ते व डॉग स्‍क्‍वॉएड को साथ लेकर विधानभवन का चप्‍पा-चप्‍पा छाना। हालांकि टीम को वहां कोई संदिग्‍ध वस्‍तु नहीं मिली, जिसके बाद उसने राहत की सांस ली। पुलिस अब इसे किसी की शरारत मान रही है।

यह भी पढ़ें- छठीं के छात्र का स्‍कूल जाने का नहीं था मन तो दे दी बम की सूचना, मचा हड़कंप

सीओ हजरतगंज ने बताया कि आज दोपहर करीब डेढ़ बजे किसी ने डॉयल 100 कर विधानसभा में बम होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद विधानसभा की पूरी तरह से चेकिंग कराई गई, लेकिन सब कुछ सामान्‍य मिला।

अब पुलिस सचिवालय चौकी इंचार्ज की तहरीर पर फर्जी सूचना देने वाले अज्ञात व्‍यक्ति के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसका पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें- ट्रेन में बम के साथ इंडियन मुजाहिदीन का धमकी भरा खत मिलने से हड़कंप

जिस मोबाइल नंबर से बम की सूचना दी गई थी, वह भी बंद जा रहा है। पुलिस दूसरे माध्‍यमों की सहायता से सूचना देने वाले का पता लगा रही है। वहीं फर्जी सूचना देने वाले के पकड़ें जाने पर ही पुलिस सूचना देने का मकसद भी सामने आने की भी बात कह रही है। समझा जा रहा है कि हाईटेक हो चुकी राजधानी पुलिस आज से कल तक के बीच फर्जी सूचनाकर्ता तक पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें- मोदी के संसदीय क्षेत्र में ISIS की धमकी, 24 मार्च को मचाएंगे तबाही, रोक सको तो रोक लो