YA नहीं सीएम आवास को फिर मिला AY का साथ

मुख्‍यमंत्री आवास

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश मुख्‍यमंत्री के सरकारी आवास पांच कालीदास को एक बार फिर ‘ए वाई’ का ही साथ मिला है। आज आवास के बाहर लगाई गई नेम प्‍लेट पर आदित्‍यनाथ योगी लिखवाया गया है। अभी तक लोग सीएम यूपी की पहचान योगी आदित्‍यनाथ के रूप में करते थे।

यह भी पढ़े- एक क्लिक पर जानें CM बनने के बाद पहली प्रेसवार्ता में क्‍या-क्‍या बोले योगी

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद के लिए योगी के नाम की घोषणा होने के बाद यह भी कहा जा था कि अखिलेश यादव (AY) से योगी आदित्‍यनाथ (YA) के सीएम बनने का सीधा सा मतलब तख्‍ता पलट है। इसको लेकर सबसे ज्‍यादा चर्चा सोशल मीडिया पर थी, हालांकि कल शपथ लेने के दौरान भी यूपी के सीएम ने अपना नाम आदित्‍यनाथ योगी ही बताया था।

यह भी पढ़े- CM बने आदित्‍यनाथ, केशव मौर्या और दिनेश शर्मा ने ली डिप्‍टी CM की शपथ

CM से पहले 5 KD पहुंचे गोरखनाथ के पंडित

Residence Aditynath

वहीं दूसरी ओर आज गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर से सीएम आवास पांच कालीदास पहुंचे पंडितों के दल ने वहां पूजा-पाठ कर कलश स्‍थापित किया। उन्‍होंने गेट पर भी शुभ लाभ लिखने के साथ ही स्‍वा‍स्तिक का चिन्‍ह भी बनाया। समझा जा रहा है कि धार्मिक कार्यों के संपन्‍न होने और मुहुर्त के अनुसार आज मुख्‍यमंत्री सरकारी आवास में गृह प्रवेश करेंगे।

यह भी पढ़े- तस्‍वीरों में देखिए कैसा रहा माहौल जब एक ही मंच पर जुटे मोदी, मुलायम समेत तमाम दिग्‍गज

अस्‍थाई तौर पर तैनात हुए पांच स्‍टाफ

इसके साथ ही आज मुख्यमंत्री के स्टाफ में पांच निजी व अपर निजी सचिवों की अस्थाई तौर पर तैनाती की गई है। जिनमें दीपक श्रीवास्तव, काशी नाथ, पवन कुमार वीर, अरविंद कुमार, सुरेश सिंह व राम सूरत सविता शामिल हैं।

यह भी पढ़े- CM ने मुख्‍य सचिव और DGP के साथ गेस्‍ट हाउस में की बैठक