2019 के लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने अभी से किया प्रत्‍याशी घोषित

लोकसभा प्रत्याशी
अखिलेश यादव। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भले ही लगभग डेढ़ साल का समय बाकी हो, लेकिन समाजवादी पार्टी ने अभी से ही अपने लोकसभा प्रत्‍याशी की घोषणा करना शुरू कर दी है। सपा ने निकाय चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद आज शाम फतेहपुर संसदीय क्षेत्र से राकेश सचान को अपना प्रत्‍याशी घोषित कर लोकसभा चुनाव की आहट से हलचल मचा दी है।

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव की बैठक में बोले अखिलेश सपा की उपलब्धियों को घर-घर पहुचाएं कार्यकर्ता

इसके साथ ही सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनपद कानपुर देहात की विधानसभा क्षेत्र 207 सिकन्दरा के उपचुनाव के लिए भी आज प्रत्‍याशी घोषित कर दिया है। उपचुनाव में सपा की ओर से पवन कटियार ताल ठोकेंगे।

यह भी पढ़ें- सपा ने की अपील BJP के बहकावें में न आएं जनता

बताते चलें कि अखिलेश यादव पहले से ही मंच से 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देश के साथ ही सपा के लिए काफी अहम मानते हुए कार्यकर्ताओं से तैयारी में जुट जाने की बात कहते रहें हैं। अखिलेश का मानना है कि जनता भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार के झूटे वादों से उबकर विकास कार्यों में विश्‍वास रखने वाली सपा का पूरा साथ देगी।

यह भी पढ़ें- अपने जन्‍मदिन पर आर्शिवाद देकर बोले मुलायम, अखिलेश है एक अच्‍छा बेटा