मुशर्रफ ने कहा मैं लश्‍कर का सबसे बड़ा समर्थक

परवेज मुशर्रफ
परवेज मुशर्रफ। (फाइल फोटो)

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

आतंकवाद को समर्थन देने के लिए दुनिया भर में पहचाने जाने वाले पाकिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति ने मीडिया के सामने सनसनीखेज बात स्‍वीकारी है। जनरल परवेज मुशर्रफ ने खुद को लश्‍कर-ए-तैयबा का सबसे बड़ा समर्थक बताने के साथ ही आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली कई बातें कही हैं।

यह भी पढ़ें- सेना ने लश्‍कर कमांडर बशीर समेत दो आतंकियों को मार गिराया, दो नागरिकों की भी मौत

पाकिस्तान के एक न्‍यूज चैनल को दिए गए इंटरव्‍यू में पूर्व राष्‍ट्रपति ने कहा कि उन्हें लश्कर-ए-तैयबा से मोहब्बत है। साथ ही उन्‍हें जमात-उद-दावा पसंद है। परवेज मुशर्रफ ने अपने खुलासे में कहा कि वे हाफिज सईद से मिले हैं और कश्मीर में उनकी अहम भूमिका है। मुशर्रफ ने बातों में यह भी कह डाला कि वो हमेशा से कश्मीर में भारतीय सेना को कुचलना चाहते थे।

यह भी पढ़ें- हाफिज सईद ने UN से की मांग, आतंकी लिस्‍ट से हटाए नाम

इंटरव्‍यू में एक सवाल के जवाब में मुशर्रफ ने यह भी कहा कि मैं लश्कर का सबसे बड़ा समर्थक हूं और मैं जानता हूं कि वे मुझे पसंद करते हैं। जमात-उद-दावा भी मुझे पसंद करता है।” जब मुशर्रफ से ये पूछा गया कि क्या वे हाफिज सईद को भी पसंद करते हैं, पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह ने ‘हां’ में जवाब दिया।

यह भी पढ़ें- पनामागेट में नवाज शरीफ दोषी, सुप्रीम कोर्ट ने माना पीएम पद के लिए अयोग्य

गौरतलब है कि पाकिस्तान में इस वक्त भारी उठापटक का दौर चल रहा है। जमात उल दावा का सरगना हाफिज सईद एक बार फिर बाहर आ गया है। पाकिस्तान सरकार हाफिज सईद खिलाफ कोई सबूत पेश नहीं कर पाई और कोर्ट ने उसकी नजरबंदी को आगे बढ़ाने से मना कर दिया। इस बीच पाकिस्तान सरकार के खिलाफ धार्मिक कट्टरपंथियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और कानून मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा।

यह भी पढ़ें- आखिरकार पाकिस्‍तान ने माना आतंकी है हाफिज सईद