राज्‍य निर्वाचन आयोग से आप ने की मांग चुनाव परिणाम से पहले पूरी हो वोटर लिस्‍ट के गड़बड़ियों की जांच

वोटर लिस्ट के गड़बड़ियों
निर्वाचन आयोग के सामने अपनी मांगें रखता आप का प्रतिनिधिमंडल।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। नगर निकाय चुनाव के दो चरणों के मतदान के दौरान सामने आई वोटर लिस्‍ट की भारी गड़बड़ियों पर आज आम आदमी पार्टी ने आवाज उठाते हुए उच्‍च स्‍तरीय जांच की मांग की है। आप के प्रदेश प्रवक्‍ता वैभव महेश्‍वरी के नेतृत्‍व में एक प्रतिनिधि मंडल ने उत्‍तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग से मुलाकात कर छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

आयोग में ओएसडी जेपी सिंह से मुलाकात कर आप के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि चुनाव से पहले यह सुनिश्चित करना होता है कि वार्ड के हर घर के प्रत्‍येक वैध वोटर का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जाये और अवैध या विलोपित नामों को हटाया जाए।

यह भी पढ़ें- EVM में गड़बड़ी पर AAP ने भाजपा व चुनाव आयोग पर साधा निशाना, उठाई बैलेट पेपर की मांग

जबकि हाल में संपन्‍न हुए निकाय चुनाव के दो चरणों में मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आई हैं जिससे आयोग जैसी संवैधानिक संस्था की पूरी टीम, उसकी कार्यशैली, उसकी क्षमता और उसकी नियत पर बड़े सवाल उठ रहे हैं। वार्डों की मतदाता सूचियों से लाखों की संख्या में वोटरो के नाम गायब मिले हैं, जिससे मतदाताओं में मायूसी के साथ ही रोष भी है।

वैभव महेश्‍वरी ने बताया कि आज मांग पत्र सौंपने के बाद हम लोग 30 नवंबर को राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त एसके अग्रवाल से मुलाकात करेंगे। उनसे कार्रवाई के बाबत जानकारी लेने के साथ ही आम आदमी पार्टी अपने आगे की रणनीति बनाएगी।

यह भी पढ़ें- सपा प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयुक्‍त को सौंपा ज्ञापन, उठाई मतदाता सूची में गड़बड़ी के जांच की मांग

निर्वाचन आयोग से ये हैं आप की मांगें-

  • उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित कर वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों के दोषियों को तुरंत चिन्हित करें।
  • लापरवाही या जानबूझ कर की गयी गड़बड़ियों पर देशद्रोह जैसी धाराओं में मुकदमा कायम कराकर दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों व एजेंसियों को सजा दी जाए।
  • जांच की रिपोर्ट चुनाव परिणाम के पहले आए क्‍योंकि परिणाम आने के बाद जांच और कार्रवाई की खानापूर्ति का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। इसके साथ ही अगर आवश्‍यक हो तो चुनाव परिणाम को जांच रिपोर्ट आने तक रोका जाए।
  • जांच के दायरे में पूरे प्रदेश की समस्त वोटर लिस्ट को रखा जाए।
  • निष्‍पक्ष जांच के लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर वोटरो और जनप्रतिनिधियों से आपत्तियां मंगवाई जाए।
  • आप की छठी व अंतिम मांग है कि जिन बूथों पर दस प्रतिशत से अधिक वोटरो के नाम गायब या फर्जी मिलें वहां के चुनाव निरस्त कर मतदान दोबारा कराया जाए।

प्रतिनिधि मंडल में आप के प्रदेश प्रवक्‍ता सभाजीत सिंह, लखनऊ जिला सचिव एसपी बागी, रेहान गनी, तुषार, मोअज़्ज़म खान, असद अब्बास, विवेक सिंह चौहान, मोहम्‍मद ओवैस भी शामिल रहें।

यह भी पढ़ें- उत्‍तर प्रदेश निकाय चुनाव में ताल ठोकेगी आप, गिनाएं वादे