48 घंटे में CBI के सामने पेश होंगे परमबीर सिंह, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी से दी राहत

परमबीर सिंह

आरयू वेब टीम। सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्‍त परमबीर सिंह को सोमवार को बड़ी राहत देते हुए गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की है। परमबीर सिंह के वकील ने कोर्ट को बताया कि परमबीर सिंह देश में ही मौजूद हैं। इससे पहले 18 नवंबर को कोर्ट ने परमबीर सिंह को फटकार लगाते हुए एक मामले में गिरफ्तारी से सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था।

रिपोर्ट के मुताबिक परमबीर सिंह के वकील ने कोर्ट को बताया कि पूर्व पुलिस आयुक्‍त 48 घंटे के अंदर सीबीआइ के समक्ष पेश होने के लिए तैयार हैं, जिसके बाद कोर्ट ने परमबीर को गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की और उसे जांच में शामिल होने का निर्देश दिया।

बता दें कि कोर्ट परमबीर की याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार है। इस मामले में छह दिसंबर को अगली सुनवाई होनी है। इसके अलावा कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार और सीबीआइ को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परमबीर जांच में हिस्सा ले।

यह भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के घरों पर ED का छापा

परमबीर के खिलाफ छह एफआइआर दर्ज है। इससे पहले सुनवाई में कोर्ट ने परमबीर को जमकर फटकार लगाई थी और कहा था कि जब तक हमें यह नहीं पता चल जाता कि आप कहां हैं तब तक कोई सुरक्षा नहीं दी जाएगी, कोई सुनवाई नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- CJI की तल्ख टिप्पणी, जजों को मिलने वाली धमकियों पर पुलिस व CBI नहीं देती ध्यान