आरयू वेब टीम। आयकर विभाग ने हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के आवास और ऑफिस में छापेमारी की है। उनके गुड़गांव स्थित आवास और कार्यालय में सुबह से रात तक तलाशी चलती रही। आइटी विभाग के अधिकारी कंपनी के अन्य शीर्ष अधिकारियों के परिसरों में भी तलाशी ली। पवन पर वित्तीय अनियमितता के आरोप हैं।
हीरो मोटोकॉर्प का नेतृत्व डॉ. पवन मुंजाल करते हैं और यह कंपनी एशिया, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और मध्य अमेरिका के 40 देशों में फैली हुई है। दोपहिया वाहन निर्माता इस कंपनी की मोटरसाइकिल बाजार में 50 फीसदी शेयर है। 61 साल के पवन मुंजाल हीरो ग्रुप के प्रमोटर हैं। वह बृजमोहन लाल मुंजाल के तीसरे बेटे हैं। वर्तमान में वह हीरो मोटोकॉर्प में चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पदों पर हैं। फोर्ब्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 320 करोड़ यूएस डॉलर है।
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक विभाग को आशंका है कि मुंजाल ने अपने खातों में बोगस खर्च दिखाए हैं। विभाग की टीम को कुछ संदेहास्पद खर्च के सबूत भी मिलने की बात कही जा रही है। जानकारों का मानना है कि यह छापेमारी अभी लंबी चलेगी, क्योंकि आयकर विभाग ने पुख्ता सूचना के आधार पर यह छापेमारी शुरू की है। यही वजह रही कि सभी जगह एक साथ छापे डाले गए।
यह भी पढ़ें- सपा नेताओं के यहां IT की रेड पर अखिलेश ने साधा BJP सरकार पर निशाना, यूपी में CBI-ED भी आएगी चुनाव लड़ने
शुरुआती जांच में क्या कुछ मिला है, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकरी सामने नहीं आई है, लेकिन छापे की खबर लगते ही हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी डगमगाने लगे और इनमें गिरावट का दौर चालू हो गया। छापे से पहले बीएसई पर हीरो मोटोकॉर्पका शेयर मुनाफे में था, लेकिन छापे मी खबर आते ही यह नीचे गिरने लगा। इसमें शुरुआती गिरावट दो फीसदी की रही।