आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। सुरक्षाबलों ने दस लाख रुपए के ईनामी लश्कर कमांडर अबु दुजाना को मार गिराया है। काकापोरा इलाके में हुई मुठभेड़ में दो अन्य आतंकियों के भी मारे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि अबु दुजाना ने हाल ही में अमरनाथ यात्रियों के बस पर हुए आतंकी हमले में भी अहम भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें- सेना ने लश्कर कमांडर बशीर समेत दो आतंकियों को मार गिराया, दो नागरिकों की भी मौत
मिली जानकारी के अनुसार भोर में सुरक्षाबलों को पुलवामा के काकापोरा में अबु दुजाना समेत दो से तीन आतंकियों के एक घर में छिपे होने की सूचना मिली जिसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर मुठभेड़ शुरू हुई। इसी दौरान सुरक्षाबलों ने घर को विस्फोटक से उड़ा दिया।
सेना पर हुई पत्थरबाजी, जवाबी कार्रवाई में प्रदर्शनकारी घायल
वहीं मुठभेड़ में आतंकियों की मौत के बाद हरकीपोरा मुठभेड़ वाले स्थान पर हिंसक झड़पें तथा प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। इन झड़पों में कई प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं, सूत्रों के अनुसार आज सुबह जैसे ही पुलवामा के हरकीपोरा क्षेत्र में मुठभेड़ में आतंकियों के मारे जाने की सूचना फैली वैसे ही पाहौ, काकापोरा तथा नेवा क्षेत्र के लोगों ने हरकीपोरा की तरफ मार्च शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें- आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों की बस पर किया हमला, 7 श्रद्धालुओं की मौत
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर ज्यादती करने का आरोप लगाते हुए पत्थरबाजी की व देश विरोधी नारे भी लगाएं। भीड़ को बेकाबू होते देख सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई कि जिसमे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर उसी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घायल की पहचान काकापोरा निवासी जहांगीर एहमद के रूप में हुई है। इन झड़पों में कई अन्य प्रदर्शनकारी भी घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें- लश्कर के आतंकियों ने किया था अमरनाथ यात्रियों पर हमला, मास्टरमाइंड था पाक का इस्माइल
सात सालों से सक्रिय था दुजाना, मोबाइल के चलते मारा गया
करीब सात साल से जम्मू-कश्मीर में आतंकी के रूप में सक्रिय अबु दुजाना की सुरक्षा बलों के साथ ही पुलिस को भी लंबे अरसे से तलाश थी। कई बार वह पकड़े जाने से बच चुका था। बीते 19 जुलाई को भी सेना ने आतंकी अबु दुजाना को घेर लिया था। लेकिन पुलवामा के बंदेरपुरा गांव में सेना और एसओजी के जवानों को चकमा देकर भाग निकला था। हालांकि इस दौरान पुलिस के हाथ उसका मोबाइल लग गया था। कहा जा रहा है कि इसी मोबाइल के जरिए लगातार पीछे करते हुए आज सुरक्षाबालों ने पुलिस की सहायता से अबु दुजाना को मार गिराया।
यह भी पढ़ें- लश्कर के लिए काम करता था यूपी का आतंकी संदीप शर्मा पकड़ा गया, हड़कंप