आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गिरा पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट हादसे में आरोपित और पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के भतीजे मो. तारिक को शुक्रवार को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले टीम उनके बेटे नवाजिश शाहिद को जेल भेज चुकी है। इसके साथ ही पुलिस टीम बिल्डर फहद याजदानी की तलाश कर रही है।पुलिस की टीमें फहद याजदान की तलाश में हैं। पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में आईपीसी की धारा 308, 323, 420, 120 बी और सात सीएलए में एफआईआर दर्ज की है।
यह जानकारी डीसीपी मध्य अपर्णा रजत ने प्रेसवार्ता के दौरान दी। इस संबंध में हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया कि वजीर हसन रोड स्थित बहुमंजिला बिल्डिंग अलाया अपार्टमेन्ट 24 जनवरी की शाम 6.45 के गिर गई थी। जिसमें 16 लोग दब गए थे। जिसमें 13 को बचाया गया। वहीं तीन की मौत हो गई थी। इस मामले में मेरठ मवाना यशोदाकुंज निवासी आरोपित मो. तारिक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम इससे पहले मेरठ दिल्ली गेट निवासी शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं अलाया अपार्टमेंट बनाने वाले बिल्डर फहद याजदानी की पुलिस ने तलाश तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें- अलाया अपार्टमेंट हादसे में सास-बहू की मौत, बिना पोस्टमार्टम शव मांगने पर परिजनो व प्रशासन में नोकझोंक
लखनऊ कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब के निर्देश पर हजरतगंज कोतवाली के एसआई दया शंकर द्विवेदी ने अलाया अपार्टमेंट के मालिक पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश शाहिद, भतीजे मो. तारिक और बिल्डर फहद याजदानी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी थी। पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर के मुताबिक तीनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, आपराधिक साजिश रचने, घटिया सामग्री का बिल्डिंग में इस्तेमाल करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।