BHU में छेड़खानी से तंग आकर छात्राओं ने किया प्रदर्शन, सिर भी मुंडवाए, बदला PM का रूट, देखें वीडियो

बीएचयू

आरयू ब्‍यूरो,

वाराणसी। महिला व बे‍टी सुरक्षा का राग अलाप कर सत्‍ता में आई बीजेपी सरकार में भी स्थिति जस की तस है। खुद मोदी के संसदीय क्षेत्र में ही बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। इसका जीता जागता उदाहरण आज उस समय दिखा जब बीएचयू में लगातार छेड़खानी और छीटाकशी का शिकार हो रही छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। छात्राओं ने लंका बीएचयू गेट को पूरी तरह से जामकर नारेबाजी की। यहां तक कि एक छात्रा ने अपना सिर तक मुंडवा दिया है।

बीएचयू
छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने मुंडवाए सिर।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री आज अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय पर होंगे। उनके वाराणसी आने से पहले ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, लकिन उनके पहुंचने से पहले बीएचयू की छात्राओं ने बीएचयू गेट के सामने छेड़खानी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें- मोदी की काशी में लगे योगी गो बैक के नारे, सहारनपुर की घटना से नाराज थे छात्र

जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी में मौजूदगी की दौरान रात तक चलता रहा। सुनवाई नहीं होने से आक्रोशित छात्राओं के प्रदर्शन के चलते एसपीजी ने प्रधानमंत्री के मंदिर जाने वाले रूट में बदलाव कर दिया।

प्रदर्शन के चलते पूरे दिन जिला पु‍लिस व प्रशासन परेशान रहा। छात्राओं को संभालने के लिए भारी पुलिस बल व फोर्स तैनात कर दी गई है। छात्राओं का आरोप है कि उनके साथ कैंपस में लगातार छेड़खानी होती है। हास्‍टलों में पत्‍थर फेके जाते हैं। शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती। छात्राओं ने प्राक्टोरियल बोर्ड के लोगों पर भी मंचलों से मिले होने का आरोप लगाया है।

शर्मनाक:शिकायत पर बोल चीफ प्रॉक्‍टर छह बजे के बाद बाहर क्‍यों घूमती हो

छात्राओं का कहना है कि उनके साथ हॉस्टल के गेट, क्लास में हर जगह आए दिन छेड़खानी होती है। बरदाश्‍त की इंतिहा तो तब हो गई जब बीती शाम को त्रिवेणी हॉस्टल के बाहर कुछ छात्राओं के साथ छेड़खानी हुई तो छात्राओं ने चीफ प्रॉक्टर प्रो. ओएन सिंह को फोन कर इसकी शिकायत की तो कार्रवाई के बजाय उल्टा छात्राओं को ही वे भला बुरा कहने लगे और कहा कि 6 बजे के बाद हॉस्टल के बाहर क्यों घूम रही थीं।

यह भी पढ़ें- मोदी की काशी में भ्रष्टाचार के चलते सड़क धसने से सहमें लोग, देखें वीडियो

छात्राओं ने विवि प्रशासन के सामने मांग रखी है कि उनके हॉस्‍टल में रात भर सिक्‍योरिटी तैनात की जाए, छात्रावास क्षेत्र में पर्याप्त रोशनी, रास्ते में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की भी मांग की है। छात्राओं ने विवि प्रशासन को आगाह भी किया है जिस तरह का माहौल विवि परिसर में है यदि किसी छात्रा के साथ कोई अभद्रता होती है तो उसका जिम्मेदार प्रशासन स्वयं होगा।

यह भी पढ़ें- मोदी की नई नीति से तो कभी नहीं चल पाएगी, काशी, कानपुर और इलाहाबाद में मेट्रो: मायावती