आरयू वेब टीम। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बस सड़क हादसे में दुर्घनाग्रस्त हो गई। इस एक्सीडेंट में भाजपा के दो कार्यकर्ताओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव शुरू कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद राज्य की कांग्रेस सरकार ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है।
मिली जानकारी के अनुसार बस 47 भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए अंबिकापुर से रायपुर जा रही थी। बस कोरबा जिले को पार कर बिलासपुर जिले के बेलतरा के पास पहुंची थी तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई
अुनमान है कि बस चालक को नींद आ गई थी और वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जो बाद में मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि हादसा भोर में पांच बजे हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर बस गुरुवार रात अंबिकापुर से निकली थी। बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा, प्रारंभिक तौर पर ऐसा लगता है कि भारी बारिश के कारण ड्राइवर को सड़क पर खड़े ट्रक पर ध्यान नहीं गया। इसके बाद वह नियंत्रण खो बैठा और ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराया। टक्कर से बस का अगला हिस्सा अंदर की ओर झुक गया।
यह भी पढ़ें- यूपी: एक्सीडेंट के बाद जुटी भीड़ को ट्रक ने कुचला, पांच की मौत, दर्जनों घायल
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हल्की बारिश हो रही थी। सड़क पर एक के बाद एक गाड़ियां तेजी से चल रही थीं। अचानक उसे एक तेज आवाज़ सुनाई दी। इसके बाद उन्होंने देखा कि एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। आवाज पर कुछ और लोग मौके पर आ गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने बस के यात्रियों को बचाया। पुलिस को भी सूचना दी गई। ड्राइवर समेंत दो भाजपा कार्यकर्ताओं की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं इस घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है़। उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। बघेल ने कहा कि जिला प्रशासन को घायलों के इलाज के लिए सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।