आरयू वेब टीम। तमिलनाडु के मदुरई रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में नौ श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकी दर्जनों लोग घायल हुए हैं। घटना से यात्रियों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने की कोशिशों में जुटे रेल कर्मियों के अलावा पुलिस, दमकल और बचाव कर्मियों ने डिब्बे से घायलों समेत शवों को बाहर निकाला। दक्षिण रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लगी थी। हादसे में जान गंवाने वाले अधिकतर श्रद्धालु लखनऊ व उसके आसपास के जिलों के निवासी थे।
डीएम मदुरेई एमएस संगीता ने मीडिया को बताया कि हादसे में नौ तीर्थयात्रियों की मौत हुई है। कोच से पांच पुरुष व तीन महिलाओं के अलावा एक अन्य शव को निकाला गया है। हादसा उस समय जब सुबह लोग कॉफी बना रहे थे। तभी सिलेंडर में धमाका हो गया और आग लग गयी।
दक्षिणी रेलवे ने बताया कि तमिलनाडु के मदुरई रेलवे स्टेशन पर अलग खड़े ट्रेन के डिब्बे में आग लगने की घटना शनिवार तड़के पांच बजकर 15 मिनट पर हुई और मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने सुबह सात बजकर 15 मिनट पर लपटों पर काबू पा लिया। दक्षिणी रेलवे के मुताबिक, ‘‘यह एक प्राइवेट पार्टी कोच था, जिसे बीते दिन 25 अगस्त को नागरकोविल जंक्शन पर पुनालुर-मदुरई एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 16730) में जोड़ा गया था।
रेलवे के अनुसार डिब्बे को अलग कर मदुरई रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया था। इस डिब्बे में यात्री अवैध रूप से गैस सिलेंडर लेकर आए थे और इसी वजह से आग लगी। आग की भनक मिलने पर कई यात्री कोच से बाहर निकल गए। कुछ यात्री प्लेटफार्म पर ही उतर गए। बताया जा रहा है कि जिस कोच में आग लगी उसमें कुल 65 यात्री थे। उसमें सवार 65 यात्री उत्तर प्रदेश के लखनऊ से मदुरई पहुंचे थे।
हादसे के बारे में आज दोपहर तमिलनाडु के मंत्री सुब्रमण्यम ने बताया कि हादसे में नौ लोगों की मौत हुई है। इनमें से चार लोगों की फिलहाल पहचान हो गयी है। घायलों का इलाज चल रहा है। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को उनके गृहनगर भेजा जाएगा। हम उत्तर प्रदेश सरकार से बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन में आग लगने से AC बोगियां जलकर खाक, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि हादसे में डिब्बे में सवार नौ यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में घायल अन्य 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग बुझाने की कोशिशों में जुटे रेल कर्मियों के अलावा पुलिस, दमकल और बचाव कर्मियों ने डिब्बे से शवों को बाहर निकाला।
घटनास्थल पर बिखरे हुए सामान में एक सिलेंडर और आलू की एक बोरी मिली है, सिलेंडर से ही खाना पकाने का दावा रेलवे की ओर से किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति आईआरसीटीसी के पोर्टल का उपयोग करके प्राइवेट पार्टी कोच बुक कर सकता है, लेकिन उसे डिब्बे में गैस सिलेंडर या कोई ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं होती है। रेलवे ने कहा है कि कोच का इस्तेमाल केवल यात्रा उद्देश्य के लिए किया जा सकता है। इसमें बताया गया है कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।