आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के बीच मध्य प्रदेश चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों ही पार्टियों के बड़बोले नेताओं के चलते कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में दरार पनपने लगी थी। जिसके बाद से दोनों पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। अब इन सब पर विराम लगाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से मुझे संदेश मिल चुका है। साथ अखिलेश ने सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पर किसी भी तरह की अनर्गल बयानबाजी न करने की नसीहत दी है।
शनिवार को इंडिया गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का संदेश मुझे मिल चुका है। अब उसी के अनुसार काम होगा। उन्होंने कहा कि नेताजी और राम मनोहर लोहिया ने कहा है कि जब कांग्रेस बहुत कमजोर होगी, तो समाजवादियों को बुलाएगी, तब समाजवादियों को उसकी मदद कर देनी चाहिए। मैंने अपने नेताओं को कह दिया है कि वह किसी भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ बयानबाजी न करें।
भाजपा सरकार में चरम पर महंगाई-बेरोजगारी और अत्याचार
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, अन्याय और अत्याचार चरम पर है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ही भाजपा का मुकाबला कर सकती है। इसीलिए भाजपा सरकार सबसे ज्यादा अन्याय और अत्याचार समाजवादी पार्टी के नेताओं पर कर रही है। भाजपा से हर मुकाबले के लिए समाजवादियों को तैयार रहना होगा।
हरदोई जनपद में लोक जागरण अभियान के तहत समाजवादी पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रशिक्षण शिविरों में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता काफी बातें सीख रहे हैं। मुझे भरोसा है कि पार्टी नेता, कार्यकर्ता और बूथ स्तर के साथी पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे। आम जनता को समाजवादी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों में भरोसा है। आने वाले समय में समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव जीतने जा रही है।
यह भी पढ़ें- चिरकुट नेता बताए जाने पर अजय राय ने खुद को माना कांग्रेस का छोटा कार्यकर्ता, अखिलेश को लेकर फिर कहीं ये बातें
उन्होंने कहा कि चुनाव में अब समय नहीं बचा है। आने वाले चार पांच महीने में पूरे देश और प्रदेश में पूरा माहौल चुनावी होगा। इस चुनाव में भाजपा को हटाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी समाजवादियों की है। हमें अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं पर भरोसा है कि समाजवादी एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ भाजपा का मुकाबला करेंगे और उसे हराएंगे।