आरयू संवाददाता, पीजीआइ। राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार कारें आम जनता के लिए मौत का सबब बन रहीं हैं। इसी क्रम में गुरुवार को पीजीआइ इलाके में ओवर स्पीड कार ने स्कूल से बच्चों को लेकर घर जा रही महिला की एक्टिवा को टक्कर मार दी। जिसमें दस वर्षीय मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि उसकी छोटी बहन व मां गंभीर रुप से घायल हो गयीं। घायलों को पीजीआइ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
दूसरी ओर घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर पुलिस की चौकसी को घता बताते हुए कार समेत मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस अब चालक को तलाश करने का दावा कर रही है। वहीं मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पीजीआइ इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि सड़क हादसे मे महिला समेत दो बच्चे घायल हो गए थे। बेटे की मौत हो गयी है, जबकि बच्ची की हालत हालत नाजुक बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ हज हाउस के सामने तेज रफ्तार डंपर ने मारी कार को टक्कर, मां-बाप को छोड़ने आए युवकों की दर्दनाक मौत
मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र कुमार पत्नी गोल्डी व दस साल के बेटे उत्कर्ष पीजीआइ क्षेत्र स्थित वृंदावन योजना के सेक्टर दस में रहते थे। आज दोपहर पीजीआइ इलाके के एक स्कूल में छुट्टी होने के बाद गोल्डी बेटे उत्कर्ष को लेकर घर लौट रहीं थीं। साथ में गोल्डी की बहन की आठ वर्षीय बेटी नृत्या भी थी। तभी एल्डिको सौभाग्यम चौराहा के पास एक तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि उत्कर्ष उछलकर सड़क पर जा गिर और सर में चोट लगने के चलते उसकी मौत हो गयी।
वहीं सड़क पर गिरने से गोल्डी व मासूम नृत्या भी गंभीर रूप से घायल हो गयी, जबकि एक्टिवा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। टक्कर के बाद लोगों को मौके पर जुटता देख चालक कार लेकर भागने में सफल रहा। लोगों घायलों को सड़क से किनारे करने के साथ ही इसकी जानकारी पीजीआइ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस राहगीरों की सहायता से तीनों को एपेक्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उत्कर्ष को मृत घोषित कर दिया, जबकि मां व बच्ची का उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कारों की टक्कर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत, तीन घायल
———————-
अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि तेज रफ्तार में कार चलाने वाले ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गयी है। सभी सीसीटीवी कैमरें देखें जा रहें हैं, जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।