आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। समाजवादी परिवार में लम्बे समय से चल रहे घमासान और उतार-चढ़ाव के बाद आज दिवाली के मौके पर सैफई में पूरा समाजवादी परिवार एक साथ देखने को मिला। इस मौके पर अखिलेश, शिवपाल ने एक साथ मुलायम के सैफई आवास में आकर हम साथ हैं का संदेश दिया। वहीं अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह के साथ ही शिवपाल यादव का पैर छूकर भी अर्शीवाद लिया। हलांकि कि इस दौरान रामगोपाल यादव साथ नहीं दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें- फिर मजबूत हुई शिक्षामित्रों की उम्मीद, अब हरीश साल्वे सुप्रीम कोर्ट में रखेंगे पक्ष
वहीं लंबे इंताजार के बाद पूरे परिवार का एक साथ होना सपा समर्थकों के लिए दिवाली गिफ्ट से कम नहीं माना जा रहा है। दिवाली की खुशी दुगनी होने के बाद सपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला अपने नेताओं को एक साथ देख देख समर्थकों ने जमकर नारे लगाए। समाजवादी परिवार ने मौजूद समर्थकों व सैफईवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। साथ ही दिवाली में होने वाले पंरपरागत खेल देखे। मुलायम परिवार की औरतों ने भी एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी।
यह भी पढ़ें- समाजवादी परिवार में कलह खत्म होने के संकेत, एक ही मंच पर मुलायम-अखिलेश
दूसरी ओर मिल रही जानकारी के अनुसार बुधवार को बंद कमरे में रामगोपाल यादव और मुलायम सिंह यादव में एक घंटे तक लंबी बातचीत हो चुकी है। जानकारों की माने तो राजनीति के मंझे खिलाड़ी कहे जाने वाले मुलायम सिंह की मेहनत आखिरकार रंग लाई और वे अपने बेटे व भाई के बीच का मनमुटाव दूर करने में सफल हुई।
यह भी पढ़ें- गलत नहीं था नई पार्टी बनाने का अंदाजा, सामने आया मुलायम सिंह का प्रेस नोट, आप भी पढ़ें
गुरुवार की सुबह 10 बजे मुलायम सिंह यादव के सैफई स्थित आवास के लान में मुलायम सिंह यादव स्वयं तो पहुंचे ही साथ में बेटा अखिलेश यादव व भाई शिवपाल सिंह भी रहे। वहीं यादव परिवार के धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप व अंशुल यादव भी मौजूद रहे।
इस दौरान मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि वे पहले से ही एक हैं, इसलिए आज एक होने जैसा क्या है। व्यस्तता में कम मुलाकातें हुईं और जिससे लोग अलग-अलग अटकलें लगाते रहते हैं।
समाजवादी परिवार को एक साथ देख राजनैतिक गलियारों में भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि यह एका कितना मजबूत और सही है यह आने वाले कुछ ही दिनों में तय हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- मात्र एक शर्त पर शिवपाल अखिलेश से समझौते को तैयार