केजरीवाल सरकार ने पेश किया 76000 करोड़ का बजट, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे एक हजार

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना

आरयू वेब टीम। दिल्ली सरकार की वित्त मंत्री आतिशी ने साल 2024-25 का बजट पेश कर लोकसभा चुनाव से पहले  बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली सरकार का 10वां बजट पेश करते हुए दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा की है। आतिशी ने सोमवार को 2024-25 का वार्षिक बजट पेश करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार 18 साल से अधिक उम्र की दिल्ली की सभी महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देगी, उन्होंने कहा कि आप सरकार ने इस योजना के लिए 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

छोटे-मोटे खर्चों को पूरा कर सकें

आतिशी ने कहा, ”मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत अरविंद केजरीवाल सरकार 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को हर महीने 1000 रुपये देगी ताकि वे किताबें खरीदने जैसे छोटे-मोटे खर्चों को पूरा कर सकें।” सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़े भाई की भूमिका निभाते हुए इस योजना को लाने का फैसला किया।

राज्य विधानसभा में अपने पहले बजट भाषण को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार राम राज्य के सपने को साकार करने की कोशिश कर रही। उन्होंने कहा कि आज मैं न सिर्फ केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश कर रही हूं, बल्कि पिछले दस सालों में दिल्ली की बदलती तस्वीर भी पेश करूंगी। उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित हम सभी लोग भगवान राम से प्रेरित हैं। राम राज्य के इस सपने को पूरा करने के लिए हम पिछले नौ वर्षों से दिन-रात प्रयास कर रहे हैं। हमने पिछले नौ वर्षों में दिल्ली के लोगों को सुख और समृद्धि प्रदान करने का प्रयास किया है। दिल्ली में ‘राम राज्य’ स्थापित करने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है, लेकिन पिछले नौ वर्षों में बहुत कुछ किया जा चुका है।

केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में…

उन्होंने कहा कि 2014 में दिल्ली की जीएसडीपी 4.95 लाख करोड़ रुपये थी और पिछले दस साल में दिल्ली की जीएसडीपी ढाई गुना बढ़कर 11.08 लाख करोड़ रुपये हो गई है। 2014 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2.47 लाख रुपये थी और आज दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 4.62 लाख हो गई है जो राष्ट्रीय औसत से ढाई गुना ज्यादा है। आज मैं 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश करने जा रही हूं। 76,000 करोड़ रुपये के इस बजट में केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में एक भी पैसा नहीं मिलने वाला है… अब तक यह होता था कि अमीर परिवार का बच्चा अमीर होगा और गरीब परिवार का बच्चा गरीब होगा, लेकिन यह यह ‘राम राज्य’ की अवधारणा के बिल्कुल विपरीत था। केजरीवाल सरकार ने इसमें बदलाव किया है।

यह भी पढ़ें- केरल CM के धरने में शामिल हो केजरीवाल ने कहा, विपक्ष को परेशान करने के हर हथकंडे अपना रही मोदी सरकार
बजट राम राज्य पर आधारित    

इस बीच दिल्ली सरकार ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि बजट राम राज्य पर आधारित है जो शहर के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करता है। आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार के हस्तक्षेप के कारण 2014-15 में बजट का आकार 30,940 करोड़ रुपये से बढ़कर 76,000 करोड़ रुपये हो गया है।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल का आरोप, भाजपा की धमकी-दबाव से अफसर नहीं कर रहें काम, दिल्ली में पैदा हुआ संवैधानिक संकट