आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने लखनऊ में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को चुनाव मे स्पोर्ट करने का ऐलान कर दिया है। लखनऊ जिला इकाई द्वारा प्रदेश कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें कार्यकारिणी के सदस्यों/पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देश का अक्षरशः पालन कर इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने के लिए सभी कार्यकर्त्ता/पदाधिकारी अपने-अपने वार्डों/पंचायतों/विधानसभाओं में लोगों से व्यापक जनसंपर्क करेंगे।
साथ ही कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रधानमंत्री मोदी की झूठी गारंटी के बारे में जनता को बताएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले लोकसभा चुनावों में जनता से वादा किया था की हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे, किसानों को उनकी फसल का दो गुना दाम देंगे, 2022 तक पक्के मकान देंगे, सौ स्मार्ट सिटी बनाएंगे, महंगाई कम करेंगे, काला धन लाएंगे और सभी के खातों में 15 लाख रुपया भेजेंगे . मोदी की ये गारंटी हवा हवाई हो गईं, इसलिए जनता मोदी की गारंटी पर भरोसा न करे ।
शेखर दीक्षित ने कहा कि 2024 का चुनाव अंतिम चुनाव है भाजपा के नेता कह रहे है कि 400 का आंकड़ा पार कर लिया तो संविधान बदल देंगे। अगर गलती से भी भाजपा चुनाव जीती तो चुनाव आखिरी चुनाव होगा। भाजपा चुनाव खत्म कर देगी आरक्षण खत्म कर देगी इसलिए किसी भी कीमत पर लोकतंत्र और संविधान को बचाना है।
इसके लिए प्रत्याशियों के साथ समन्वय स्थापित कर सभाओं का आयोजन भी आम आदमी पार्टी द्वारा किया जाएगा! मौजूदा समय की मांग है कि हम सब पूरी एकजुटता और तत्परता के साथ आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लड़े और जीत हासिल करें, साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है इसे हम सबको मिलकर मतदान के रूप में अत्यंत हर्ष के साथ मनाना चाहिए!
बैठक में महिला मोर्चे की प्रदेश सचिव शुभाषिनी मिश्रा ,अध्यक्ष प्रियंका श्रीवास्तव , इस्मा जहीर, नीरा सक्सेना,ज्ञान सिंह,वत्सल तिवारी, नायब जैदी,धर्मेन्द्र सिंह, ज्ञानेन्द्र वर्मा, पीके बाजपेई, मुकेश शुक्ला, साहिल अंसारी, नीरज गुप्ता, सच्चिदानंद त्रिपाठी, शहंशाह आलम हुसैन, अनूप पाल, रानी कुमारी आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थिति रहे।